सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बिहार सरकार के सात निश्चय क्या-क्या है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) महिला रोजगार
(B) साफ पीने का पानी
(C) सभी परिवारों को बिजली की आपूर्ति
(D) उपर्युक्त सभी

2. सतत जीविकोपार्जन योजना का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के माध्यम से रोजगार प्रदान करना
(C) अत्यधिक गरीब परिवारों को सतत् आय का सृजन करने वाली परिसम्पत्ति प्रदान करना
(D) युवाओं में दक्षता की वृद्धि के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना

3. कृषि कर्मण पुरस्कार 2020 बिहार को क्यों दिया गया?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) मक्का और गेहूँ के उत्पादन और उत्पादकता के लिए
(B) खाद्यान्नों के उत्पादन के लिए
(C) चावल के उत्पादन के लिए
(D) तिलहनों के उत्पादन के लिए

4. वर्ष 1632 में बिहार के पटना शहर में कौन सी कंपनी ने अपनी फैक्ट्री स्थापित की?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) डच ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(D) फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी

5. बिहार की स्थापना कब हुई?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) 15 जनवरी 1947
(B) 22 मार्च 1912
(C) 1 नवम्बर 2000
(D) 2 मई 1912

6. राकेश शर्मा कब अंतरिक्ष में गये थे?

(A) 2 अप्रैल 1984
(B) 13 जनवरी 1970
(C) 1 अप्रैल 1985
(D) 2 जनवरी 1995

7. रेडियो का पहला सार्वजनिक प्रसारण कब हुआ था?

(A) 13 जनवरी 1910 में
(B) 3 मार्च 1910 में
(C) 1 अप्रैल 1920 में
(D) 23 जनवरी 1911 में

8. किरायेदारी विनियमन अध्यादेश किस राज्य में लागू हुआ?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

9. शिमला समझौता 1972 शिमला में किस जगह आयोजित हुआ था?

A. वाइसरीगल लॉज
B. गॉर्टन कैसल
C. ब्रान्स कोर्ट
D. सेसिल होटल

10. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले चीनी कौन थे?

A : नेई हैशर्ग
B : यांग लिवेइ
C : फेइ जुनलोंग
D : जिंग हाइपेंग

11. महाराष्ट्र पत्रकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 05 जनवरी
(B) 04 जनवरी
(C) 06 जनवरी
(D) 10 जनवरी

12. ताज महल किस राज्य में स्थित है?

(A) ओडिशा
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) उत्तर प्रदेश

13. ताजमहल की लंबाई चौड़ाई क्या है?

(A) लंबाई 899.1 मीटर व चौड़ाई 305.84 मीटर
(B) लंबाई 896.1 मीटर व चौड़ाई 300.84 मीटर
(C) लंबाई 561.2 मीटर व चौड़ाई 300.84 मीटर
(D) लंबाई 560.2 मीटर व चौड़ाई 305.84 मीटर

14. राजस्थान के प्रथम जिला प्रमुख कौन थे?

(A) महाराणा भोपाल सिंह
(B) सवाई मानसिंह
(C) सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
(D) नरोत्तम लाल जोशी

15. स्ट्रेची आयोग किससे संबंधित था?

(A) कृषि विस्तार
(B) भूमि सुधार
(C) अकाल के प्रकोप का आकलन
(D) आपातकाल के समय की गयी ज्यादतियों की जाँच