सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. तिलका मांझी की मृत्यु कब हुई थी?

(A) वर्ष 1750 में
(B) वर्ष 1780 में
(C) वर्ष 1785 में
(D) वर्ष 1788 में

2. तिलका मांझी का जन्म कब हुआ था?

(A) 11 फरवरी 1750
(B) 21 फरवरी 1752
(C) 11 फरवरी 1755
(D) 01 फरवरी 1758

3. खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ था?

(A) 1874 में
(B) 1860 में
(C) 1865 में
(D) 1870 में

4. सरदारी आंदोलन कब शुरू हुआ था?

(A) सन् 1850 से
(B) सन् 1854 से
(C) सन् 1859 से
(D) सन् 1860 से

5. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) मास्टर तारा सिंह
(B) शिबू सोरेन
(C) सिदो एवं कान्हू
(D) जयपाल सिंह

6. भूमिज विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1832-38 ई. में
(B) 1843-44 ई. में
(C) 1853-54 ई. में
(D) 1863-64 ई. में

7. 1831 का कोल विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ था?

(A) गुजरात
(B) वर्ष 1830
(C) बंगाल
(D) छोटा नागपुर

8. झारखंड में कोल विद्रोह कब हुआ था?

(A) वर्ष 1835
(B) वर्ष 1830
(C) वर्ष 1825
(D) वर्ष 1820

9. चेरो विद्रोह कब हुआ था?

(A) सन् 1800 में
(B) सन् 1801 में
(C) सन् 1803 में
(D) सन् 1805 में

10. 1831 में बुधु भगत के नेतृत्व में कोल विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) कच्छ
(B) सिंहभूम
(C) पश्चिमी घाट
(D) सतारा

11. ‘आंजन धाम’ झारखंड के किस जिले में है?
Question Asked : Jharkhand PCS Pre. 2016

(A) गुमला
(B) गढ़वा
(C) बिरिडीह
(D) गोड्डा

12. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था?

(A) 1912 में
(B) 1913 में
(C) 1915 में
(D) 1918 में

13. बिहार में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ रखा गया था?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) पटना
(B) गया
(C) मुज़फ्फरपुर
(D) दरभंगा

14. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) सत्यपाल मलिक
(C) नीतीश कुमार
(D) राबड़ी देवी

15. बिहार में तिनकठिया पद्धति में नील की खेती के लिए भूमि का कितना भाग अमानत रखा जाता था?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) 01/10 भाग
(B) 01/03 भाग
(C) 03/20 भाग
(D) 03/25 भाग