सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. ‘अंडी’ और ‘ओपोरतीपि’ किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है?

(A) हो
(B) पहाड़िया
(C) मुंडा
(D) उराँव

2. झारखंड में वार्षिक वर्षा अंतराल कितना है?

(A) 60 से 100 सेंटीमीटर के मध्य
(B) 100 से 200 सेंटीमीटर के मध्य
(C) 200 से 300 सेंटीमीटर के मध्य
(D) 300 सेंटीमीटर से अधिक

3. झारखंड में कितने प्रकार की फसलें पैदा होती हैं?

(A) एक प्रकार की
(B) दो प्रकार की
(C) तीन प्रकार की
(D) चार प्रकार की

4. छोटानागपुर काश्तकारी कानून कब लागू हुआ था?

(A) वर्ष 1905
(B) वर्ष 1906
(C) वर्ष 1907
(D) वर्ष 1908

5. ‘बिरहोर’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
Question Asked : Jharkhand PCS Pre. 2016

(A) जंगल का आदमी
(B) प्रकृति-प्रेमी आदमी
(C) पवित्र आदमी
(D) आम आदमी

6. खानाबदोश जनजाति के लोग सर्वाधिक किस क्षेत्र में पाये जाते हैं?
Question Asked : Jharkhand PCS Pre. 2016

(A) गर्म नमी वाले प्रदेश
(B) ठंडे नमी वाले प्रदेश
(C) वर्षा वाले क्षेत्र
(D) शुष्क क्षेत्र

7. महुआडांर अभयारण्य झारखंड के किस जिले में है?
Question Asked : Jharkhand PCS Pre. 2016

(A) पलामू
(B) कोडरमा
(C) चतरा
(D) लातेहार

8. अंजन प्रदेश किस राज्य में है?

झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

9. मुंडा भाषा समूह किस परिवार से संबंधित है?
Question Asked : The Munda language group belongs to which family?

(A) ऑस्ट्रिक (Austric)
(B) वीडियन (Dravidian)
(C) साइनो-तिब्बतन (Sino-Tibetan)
(D) इंडो-यूरोपियन (Indo-European)

10. मुंडा भाषा परिवार का क्षेत्र कौन सा है?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) छोटानागपुर

11. मुंडा जनजाति कहां पायी जाती है?

(A) झारखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) उपयुक्त सभी जगह

12. संथाल जनजाति कहां पाई जाती है?

(A) हजारीबाग
(B) कोडरमा
(C) पूर्वी सिंहभूमश
(D) उपयुक्त सभी जगह

13. संथाल जनजाति का निवास क्षेत्र कहां पाई जाती है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश

14. संथाल, मुंडा, उरांव और गोंड ये सभी किसके नाम हैं?

(A) आदिम जनजाति
(B) घुमंतू जनजाति
(C) कृषक जनजाति
(D) घुमंतू कृषक जनजाति

15. बिरसा मुंडा के माता पिता का नाम क्या था?