सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मैथन बांध किस नदी पर है?

(A) उत्तरी कोयल
(B) दामोदर नदी
(C) स्वर्णरेखा नदी
(D) बराकर नदी

2. बराकर नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

(A) पलामू की दक्षिण-पश्चिमी सीमा
(B) नगड़ी गाँव की पहाड़ी
(C) छोटानागपुर पठार का उत्तरी भाग
(D) छोटानागपुर का पठार

3. कोयल नदी कहां से निकलती है?

(A) पलामू की दक्षिण-पश्चिमी सीमा
(B) नगड़ी गाँव की पहाड़ी से
(C) छोटानागपुर पठार के उत्तरी भाग से
(D) छोटानागपुर के पठार से

4. झारखंड की उप राजधानी कहां है?

(A) हजारीबाग
(B) दुमका
(C) जमशेदपुर
(D) लातेहार

5. हिजला मेला कहां लगता है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) झारखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

6. झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) लालू प्रसाद यादव
(B) रघुवर दास
(C) मुलायम सिंह यादव
(D) राबड़ी देवी

7. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

(A) अर्जुन मुंडा
(B) बाबूलाल मरांडी
(C) अर्जुन मुंडा
(D) शिबू सोरेन

8. झारखंड के दूसरे मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) अर्जुन मुंडा
(B) बाबूलाल मरांडी
(C) अर्जुन मुंडा
(D) शिबू सोरेन

9. झारखंड में विधानसभा सीट कितनी है?

(A) 14 सीट
(B) 81 सीट
(C) 28 सीट
(D) 6 सीट

10. झारखंड में राज्यसभा सीट कितनी है?

(A) 14 सीट
(B) 6 सीट
(C) 10 सीट
(D) 4 सीट

11. झारखंड में लोकसभा सीट कितनी है?

(A) 14 सीट
(B) 6 सीट
(C) 10 सीट
(D) 4 सीट

12. झारखंड में कितने सदन है?

(A) 1 सदन
(B) 2 सदन
(C) 3 सदन
(D) एक भी नहीं

13. हजारीबाग सूरजकुंड का तापमान कितना होता है?

(A) 80°C (182°F)
(B) 84°C (186°F)
(C) 88°C (190°F)
(D) 92°C (194°F)

14. ‘धुमकुड़िया’ किस जनजाति की सामाजिक संस्था है?

(A) ओराँव
(B) कुडुख
(C) मुंडा
(D) संथाल

15. संथालों में गांव के प्रधान को क्या कहते है?

(A) महतो
(B) पड़हा
(C) मुखिया
(D) माँझी