सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. काठी नृत्य क्या है? Kathi Nritya Kya Hai

(A) जाति
(B) जनजाति
(C) काष्ठ शिल्प
(D) लोक नृत्य

2. जल बिहारी का मेला कहां लगता है?

(A) छतरपुर
(B) सीधी
(C) होशंगाबाद
(D) सिवनी

3. मांडू जहाज महल का निर्माण किसने करवाया था?

(A) सुल्तान महमूद-I
(B) सुल्तान सिराजुद्दीन-II
(C) अहमदशाह-I
(D) सिकंदरशाह

4. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में किस वीर ने बलिदान दिया?

(A) फाजिल मुहम्मद खान
(B) शेख रमजान
(C) दोस्त मुहम्मद खान
(D) हबीबुल्ला खान

5. राजा हिरदेशाह किस स्थान के जमींदार थे?

(A) चाँवरपाठा
(B) देवरी
(C) सुआतला
(D) हीरापुर

6. दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय कहां स्थित है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2012

(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) उज्जैन
(D) बालाघाट

7. गौर नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1994, 2014

(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) दंडामी
(D) कोरकू

8. मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2013

(A) कपिलधारा जलप्रपात
(B) भालकुंड जलप्रपात
(C) चचाई जलप्रपात
(D) सहस्त्रधारा जलप्रपात

9. विश्व अल्पसंख्यक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 18 दिसंबर
(D) 15 जुलाई

10. गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 19 दिसंबर
(D) 15 जुलाई

11. चंबल घाटी मध्य प्रदेश के किस भौतिक पठार में स्थित हैं?
Question Asked : MPPCS Pre. 2016

(A) बघेलखंड पठार
(B) बुंदेलखंड पठार
(C) मध्य भारत पठार
(D) विंध्यन कगारी प्रदेश

12. बाण-माता किस राजपरिवार की कुलदेवी है?
Question Asked : Deputy Commandant Exam 2020

(A) मेवाड़
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

13. झारखंड का सबसे बड़ा डैम कौन सा है?

(A) मैथन बाँध
(B) गेतलसूद डैम
(C) कोनार नदी
(D) बोकारो नदी

14. मैथान, बाल पहाडी एवं तिलैया बांध किस नदी पर है?

(A) दामोदर नदी
(B) बराकर नदी
(C) कोनार नदी
(D) बोकारो नदी

15. फल्गु नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

(A) पलामू की दक्षिण-पश्चिमी सीमा
(B) नगड़ी गाँव की पहाड़ी
(C) छोटानागपुर पठार का उत्तरी भाग
(D) छोटानागपुर का पठार