सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश में कितने ज्योतिर्लिंग है?

(A) 1 ज्योतिर्लिंग
(B) 2 ज्योतिर्लिंग
(C) 3 ज्योतिर्लिंग
(D) 4 ज्योतिर्लिंग

2. रानी लक्ष्मी बाई की समाधि कहां पर है?

(A) मंडला
(B) मांडू
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर

3. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार है?

(A) कोटा
(B) तंतुज
(C) खद्दर
(D) चंदेरी

4. भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) पंचमढ़ी
(C) सिंगरौली
(D) अब्दुल्लागंज-रायसेन

5. गौर नृत्य का संबंध किस जनजाति से है?

(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) दंडामी माड़िया
(D) कोरकू

6. मध्यप्रदेश में निमाड़ उत्सव कहां आयोजित होता है?

(A) खजुराहो
(B) महेश्वर
(C) ओंकारेश्वर
(D) मांडू

7. खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था?

(A) बघेल वंश
(B) परमार वंश
(C) चंदेल वंश
(D) बुंदेला वंश

8. सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने आंदोलन किया था?

(A) भीमा नायक
(B) कोंडू
(C) गंजनसिंह
(D) वीरसा

9. विष्णु चिंचालकर कौन थे?

(A) चित्रकार
(B) शिल्पकार
(C) कहानीकार
(D) साहित्यकार

10. भारत भवन कहाँ स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल

11. कौन-सी जनजाति ‘लोहासुर’ को अपना देवता मानती है?

(A) गोंड
(B) भील
(C) कोरकू
(D) अगरिया

12. उदयगिरि की गुफाएँ कहाँ है?

(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) धार
(D) भोपाल

13. चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश में कहां हुआ था?

(A) खरगौन
(B) ग्वालियर
(C) झाबुआ
(D) सतना

14. शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय कहां स्थित है?

(A) रायपुर
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर

15. बोधन दौआ किसका सेनापति था?

(A) शाहगढ़ के राजा बखतवली का
(B) बानपुर के राजा मर्दन सिंह का
(C) हीरापुर के राजा हिरदेशाह का
(D) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का