सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. गोपुरम आकृति के लिए प्रसिद्ध रंगनाथ मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : Jr. Acet. Paper-I Exam, 2016, बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा, 2011

(A) पुष्कर में
(B) नाथद्वारा में
(C) करौली में
(D) आबू रोड़ में

2. स्वर्ण नगरी हॉल किस जैन मंदिर का भाग है?
Question Asked : ISI Exam, 2016

(A) नसियां मंदिर, अजमेर
(B) रणकपुर मंदिर, रणकपुर
(C) दिलवाड़ा मंदिर, आबू
(D) नाकोड़ा मंदिर, बाड़मेर

3. विमल शाह द्वारा निर्मित प्रसिद्ध जैन मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर) परीक्षा-2018, कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (सीरॉलॉजी) परीक्षा, 2019

(A) रणकपुर
(B) पाली
(C) ओसियां
(D) दिलवाड़ा

4. विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर (Brahma Temple) कहां स्थित है?

(A) कोलायत
(B) पुष्कर
(C) नाथद्वारा
(D) अलवर

5. ‘पटवों की हवेली’ कहां स्थित है?

(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(D) जोधपुर
(D) कोटा

6. जयपुर को गुलाबी रंग किसके द्वारा दिया गया?
Question Asked : राज. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2012; BSTC परीक्षा, 2013

(A) महाराजा ईश्वरी सिंह
(B) महाराजा माधोसिंह प्रथम
(C) महाराजा सवाई रामसिंह-द्वितीय
(D) सवाई जयसिंह

7. वेसर शैली (Veshar Shaili) का अर्थ क्या होता है?

(A) धातु
(B) हल्का
(C) मिश्रित
(D) कठोर

8. वेसर शैली के प्रमुख मंदिर कौन कौन से हैं?

(A) बेलूर
(B) हेलेबिड
(C) सोमनाथपुरा
(D) उपयुक्त सभी

9. द्रविड़ शैली के प्रमुख मंदिर कौन कौन से हैं?

(A) मीनाक्षी मंदिर (मदुरै)
(B) रंगनाथ मंदिर (श्रीरंगम, तमिलनाडु)
(C) रामेश्वरम् मंदिर
(D) उपयुक्त सभी

10. द्रविड़ शैली के मंदिरों में गोपुरम से क्या तात्पर्य है?

(A) मुख्य प्रवेशद्वार
(B) स्नान घर
(C) मंदिर का शिखर
(D) तालाब घर

11. मंदिर स्थापत्य की भूमिज शैली किस स्थापत्य शैली की उपशैली है?

(A) नागर शैली
(B) द्राविड़ शैली
(C) इंडो पार्शियन शैली
(D) बेसर शैली

12. बाड़ौली के मंदिर किस मंदिर शैली से संबंधित है?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 2007

(A) नागर
(B) द्रविड़
(C) वेसर
(D) पंचायतन

13. क्षारबाग की छतरी कहां स्थित है?

(A) बाड़मेर
(B) कोटा
(C) गंगानगर
(D) हनुमानगढ़

14. नागणेची माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है?

(A) बाड़मेर
(B) भीलवाड़ा
(C) गंगानगर
(D) हनुमानगढ़

15. सुनहरी कोठी टोंक का निर्माण किसने करवाया था?

(A) नवाब मोहम्मद इब्राहिम अली खान
(B) नवाब वजीरुदौला खां
(C) नवाब अमीर खां पिंडारी
(D) नवाब मोहम्मद इस्माइल अली खां