सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बधाई कहां का लोक नृत्य है?

(A) बुंदेलखंड
(B) मालवा
(C) भोपाल
(D) खजुराहो

2. आल्हा-ऊदल किससे संबंधित थे?

(A) चंदेरी से
(B) विदिशा से
(C) महोबा से
(D) पन्ना से

3. रानी दुर्गावती कहां की रानी थी?

(A) मंडला
(B) मांडू
(C) असीरगढ़
(D) रामगढ़

4. मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहां होती है?

(A) सागर जिले का ढाना गाँव
(B) शाजापुर जिले का भादखेड़ी
(C) जलबपुर जिले का सीहोरा
(D) मंदसौर में

5. परमार वंश का संस्थापक कौन था?

(A) धूमराज
(B) राजा भोज
(C) उपेंद्र कृष्णराज
(D) भारमल कछवा

6. कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण है?

(A) कुमारसम्भवम्
(B) शाकुंतलम्
(C) मेघदूतम्
(D) ऋतु-संहार

7. तानसेन का मकबरा कहां है?

(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) भोपाल
(D) आगरा

8. खजुराहो में कितने मंदिर हैं?

(A) 15 मंदिर
(B) 20 मंदिर
(C) 22 मंदिर
(D) 25 मंदिर

9. सांची स्तूप की खोज किसने की थी?

(A) राजा भोज
(B) सर जॉन मार्शल
(C) महादेवी सांची
(D) जनरल टेलर

10. सांची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?

(A) चन्द्रगुप्त
(B) गातम बुद्ध
(C) महावीर
(D) अशोक

11. अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहां आयोजित होता है?

(A) पंचमढ़ी
(B) खजुराहो
(C) ग्वालियर
(D) ओरछा

12. फड़के स्टूडियो कहां स्थित है?

(A) ग्वालियर
(B) रीवा
(C) धार
(D) भोपाल

13. मांडू का जहाज महल किसने बनवाया था?

(A) गयासुद्दीन
(B) राजा आनंद देव
(C) अलाउद्दीन खाँ
(D) होसांग शाह

14. मांडू का किला किसने बनवाया था?

(A) गयासुद्दीन
(B) राजा आनंद देव
(C) अलाउद्दीन खाँ
(D) होसांग शाह

15. मांडू किससे संबंधित है?

(A) जीवाजी राव
(B) रानी रूपमति
(C) अलाउद्दीन खाँ
(D) झलकारी बाई