सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. धूपगढ़ कहां स्थित है?

(A) सतपुड़ा श्रेणी में
(B) महादेव श्रेणी में
(C) मैकाल श्रेणी में
(D) विन्ध्यन श्रेणी में

2. भारत में कौन सी नदी भ्रंश घाटी से बहती है?

(A) नर्मदा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) चंबल नदी
(D) A और B दोनों

3. उज्जैन की जनसंख्या कितनी है?

(A) 17.11 लाख
(B) 18.11 लाख
(C) 18.78 लाख
(D) 19.87 लाख

4. भारिया जनजाति की उपजाति क्या है?

(A) भूमिया
(B) भुईआर
(C) यारिया
(D) उपयुक्त सभी

5. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) मुंबई
(D) अहमदाबाद

6. मध्य प्रदेश से किस राज्य की सीमा नहीं होती है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र

7. औद्योगिक विकास केंद्र बानमोर मध्य प्रदेश के किस जिले में है?

(A) मुरैना
(B) भिंड
(C) शिवपुरी
(D) गुना

8. इंदौर से जयपुर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?

(A) राजमार्ग 52
(B) राजमार्ग 472
(C) राजमार्ग 03
(D) राजमार्ग 46

9. मांडू किस जिले में है?

(A) ओरछा
(B) धार
(C) ग्वालियर
(D) चंदेरी

10. हिंडोला महल कहां पर स्थित है?

(A) ओरछा
(B) मांडू
(C) ग्वालियर
(D) चंदेरी

11. मध्य प्रदेश का पहला समाचार पत्र कौन सा है?

(A) नवभारत
(B) अखबार ग्वालियर
(C) मालवा अखबार
(D) नई दुनिया

12. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?

(A) माधवराव सिंधिया
(B) बाजीराव सिंधिया
(C) महादजी सिंधिया
(D) जीवाजी राव सिंधिया

13. मध्य प्रदेश में अवंतिकापुरी किसे कहा जाता था?

(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) इंदौर
(D) धार

14. भीमबेटका किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) गुफाओं के लिए
(B) खनिज
(C) बौद्ध
(D) सोन नदी का उद्गम

15. बूढ़ा देव किस जनजाति के प्रमुख देवता है?

(A) कोल जनजाति
(B) भिलाला जनजाति
(C) भील जनजाति
(D) बैगा जनजाति