सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. धुआंधार जलप्रपात किस नदी पर है?

(A) नर्मदा नदी
(B) यमुना नदी
(C) कोसी नदी
(D) गंगा नदी

2. भेड़ाघाट पर कौन सा जलप्रपात स्थित है?

(A) धुंआधार
(B) दुग्धधारा
(C) कपिल धारा
(D) चचाई

3. पचमढ़ी कहां स्थित है?

(A) राजपीपला पहाड़ियाँ
(B) महादेव पहाड़ियाँ
(C) मैकाल श्रेणी
(D) गाविलगढ़ पहाड़ियाँ

4. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है?

(A) जबलपुर
(B) सागर
(C) इंदौर
(D) भोपाल

5. वर्तमान में मध्य प्रदेश की जनसंख्या कितनी है?

(A) 7.2 करोड़
(B) 6.2 करोड़
(C) 6.5 करोड़
(D) 7.5 करोड़

6. मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या सर्वाधिक है?

(A) झाबुआ
(B) बड़वानी
(C) अलीराजपुर
(D) डिंडोरी

7. मलांजखंड कहां है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

8. नेपानगर का संबंध किस उद्योग से है?

(A) खाद
(B) अखबारी कागज
(C) चीनी
(D) ऊनी वस्त्र

9. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्यों प्रसिद्ध है?

(A) शेरों के लिए
(B) गायों के लिए
(C) हाथियों के लिए
(D) बाघों के लिए

10. मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला गुजरात और राजस्थान को छूता है?

(A) झाबुआ
(B) अलीराजपुर
(C) रतलाम
(D) मंदसौर

11. अबूझमाड़ क्षेत्र किस जिले में स्थित है?

(A) रायपुर
(B) सरगुजा
(C) बस्तर
(D) दुर्ग

12. चंबल नदी का उद्गम स्थल कहां है?

(A) शहडोल
(B) मंडला
(C) इंदौर
(D) खरगोन

13. चंबल नदी की कुल लंबाई कितनी है?

(A) 858 किमी
(B) 965 किमी
(C) 985 किमी
(D) 1024 किमी

14. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी का क्या नाम है?

(A) गुरू शिखर
(B) महादेव श्रेणी में
(C) माउण्ट के2
(D) गॉडविन आस्टिन

15. मध्य प्रदेश का कपास अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) खंडवा में
(B) खरगौन में
(C) जबलपुर में
(D) इंदौर में