सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मलाजखंड किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) मैंगनीज
(B) तांबा
(C) लौह अयस्क
(D) टंगस्टन

2. बिरसिंगपुर जल विद्युत केंद्र किस जिले में स्थित है?

(A) उमरिया
(B) जबलपुर
(C) बालाघाट
(D) शहडोल

3. नर्मदा घाटी किसका उदाहरण है?

(A) भ्रंश कगार का
(B) भ्रंश घाटी का
(C) ग्रीवा खंड का
(D) हॉर्स्ट का

4. मध्य प्रदेश में अफीम की खेती कहां होती है?

(A) देवास
(B) रतलाम
(C) मंदसौर
(D) झाबुआ

5. मध्य प्रदेश में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) सीधी में
(B) मंडला में
(C) शिवपुरी में
(D) खंडवा में

6. मध्य प्रदेश में सागौन के वन कितने प्रतिशत भाग पर पाए जाते हैं?

(A) 17.8%
(B) 20.6%
(C) 27.8%
(D) 33.0%

7. मध्य प्रदेश के किस जिले में ग्रेफाइट खनिज का प्रमुख भंडार है?

(A) शिवपुरी
(B) सतना
(C) मुरैना
(D) बैतूल

8. ग्रेफाइट का उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में होता है?

(A) शिवपुरी
(B) सतना
(C) मुरैना
(D) बैतूल

9. मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(A) महू
(B) जबलपुर
(C) सागर
(D) रीवा

10. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1900 में
(B) वर्ष 1906 में
(C) वर्ष 1916 में
(D) वर्ष 1920 में

11. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?

(A) कानपुर
(B) देहरादून
(C) चेन्नई
(D) जबलपुर

12. मध्य प्रदेश में वन अनुसंधान संस्थान किस शहर में स्थित है?

(A) बैतूल
(B) जबलपुर
(C) इंदौर
(D) मण्डला

13. भील जनजाति सर्वाधिक कहां पाई जाती है?

(A) राजस्थान में
(B) गुजरात में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र में

14. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Question Asked : Chandigarh PCS Exam 2012

(A) अनंग कुमार पटनायक
(B) डब्ल्यू. ए. शिशाक
(C) एच.एल. दत्तू
(D) जगदीश भल्ला

15. मध्य प्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है?

(A) मानसून प्रकार
(B) भूमध्यरेखीय प्रकार
(C) भूमध्यसागरीय प्रकार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं