सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मंडला किसकी राजधानी थी?

(A) सिंधिया की
(B) होल्कर की
(C) गोंड की
(D) परमार की

2. भारत के किस राज्य में आदिवासी आबादी सर्वाधिक है?

(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) बिहार

3. भू वैज्ञानिक दृष्टि से मध्य प्रदेश किसका भाग है?

(A) विन्ध्यन शैल का
(B) गोण्डवानालैंड का
(C) दक्कन ट्रैप का
(D) इनमें से कोई नहीं

4. खजुराहो का मंदिर किसने बनवाया था?

(A) खिलजी वंश
(B) चंदेल वंश
(C) नन्द वंश
(D) चोल वंश

5. ‘जिब्राल्टर ऑफ इंडिया’ किस दुर्ग को कहा जाता है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2016

(A) बांधवगढ़
(B) मांडू
(C) ग्वालियर
(D) झांसी

6. मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है?

(A) सहरिया
(B) भील
(C) कोल
(D) भारिया

7. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन क्षेत्र कौन सा है?

(A) मालवा
(B) बुन्देलखंड
(C) बघेलखंड
(D) इनमें से कोई नहीं

8. मध्य प्रदेश की मुख्य भाषा क्या है?

(A) भोजपुरी
(B) हिंदी
(C) सिंधी
(D) उर्दू

9. सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

(A) कैलाशनाथ काटजू
(B) प्रकाश चंद्र सेठी
(C) रविशंकर शुक्ल
(D) डॉ. हरिसिंह गौर

10. सागर विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1944
(B) वर्ष 1945
(C) वर्ष 1948
(D) वर्ष 1946

11. उज्जैन महाकाल का मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) ताप्ती नदी
(B) चंबल नदी
(C) शिप्रा नदी
(D) नर्मदा नदी

12. मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी किसे कहा जाता है?

(A) भोपाल
(B) सिंगरौली
(C) जबलपुर
(D) इंदौर

13. बेतवा नदी के किनारे कौन सा शहर स्थित है?

(A) ओरछा
(B) उज्जैन
(C) मंडीदीप
(D) मुरैना

14. मध्यप्रदेश में सफेद शेर किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं?

(A) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(C) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

15. मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र सफेद शेरों के लिए प्रख्यात है?

(A) रोहिलखंड
(B) बघेलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड़