सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश में कौन सी जनजातियां पाई जाती हैं?

(A) मुंडा, उराँव, संथाल, हो
(B) बैगा, सहारिया, गोंड, संथाल
(C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
(D) खारिया, माड़िया, गोंड, उराँव

2. मध्य प्रदेश का एकमात्र ‘एस्बेस्टॉस’ उत्पादक जिला कौन-सा है?

(A) खंडवा
(B) मन्दसौर
(C) बालाघाट
(D) झाबुआ

3. चंबल नदी पर कौनसा बांध स्थित है?

(A) होशंगाबाद
(B) पुनासा
(C) नेपानगर
(D) देवास

4. मध्य प्रदेश में न्यूजप्रिंट का कारखाना कहां है?

(A) होशंगाबाद
(B) पुनासा
(C) नेपानगर
(D) देवास

5. मध्य प्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहां है?

(A) पीथमपुर
(B) पालनपुर
(C) मण्डीदीप
(D) मनेरी

6. मध्य प्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है?

(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) मुरैना
(D) खंडवा

7. कौन सी नदी यमुना नदी से नहीं मिलती है?

(A) केन
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) चंबल

8. कौनसा शहर भारतीय मानक समय देशांतर के नजदीक है?

(A) रीवा
(B) सागर
(C) उज्जैन
(D) होशंगाबाद

9. मध्यप्रदेश की पहली खुली जेल कहां ​स्थित है?

(A) होशंगाबाद
(B) गुना
(C) कटनी
(D) झाबुआ

10. मध्य प्रदेश का कौनसा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?

(A) नर्मदा घाटी
(B) चंबल घाटी
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र

11. मध्य प्रदेश के किस खनिज का प्रमुख भंडार है?

(A) एल्युमीनियम
(B) एस्बेस्टॉस
(C) बेरियम सल्फेट
(D) बॉक्साइट

12. भोपाल कितनी पहाड़ियों पर बसा है?

(A) सात पहाड़ियों पर
(B) पाँच पहाड़ियों पर
(C) एक पहाड़ी पर
(D) दो पहाड़ियों पर

13. संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?

(A) उज्जैन
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) माण्डू

14. मध्य प्रदेश में कितनी भाषा बोली जाती है?

(A) 8 भाषाऐं
(B) 12 भाषाऐं
(C) 15 भाषाऐं
(D) अनेक भाषाऐं

15. टंगस्टन के लिए मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?

(A) ग्वालियर क्षेत्र
(B) बघेलखंड क्षेत्र
(C) होशंगाबाद क्षेत्र
(D) मालवा क्षेत्र