सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

(A) विमला शर्मा
(B) विजयाराजे सिंधिया
(C) निर्मला यादव
(D) उमा भारती

2. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) रविशंकर शुक्ल
(B) कैलाशनाथ काटजू
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. मध्यप्रदेश विधानसभा में कितनी सीटें हैं?

(A) 230 सीटें
(B) 232 सीटें
(C) 225 सीटें
(D) 216 सीटें

4. मध्य प्रदेश राज्य की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1 नवंबर, 1959
(B) 1 सितंबर, 1956
(C) 1 नवंबर, 1956
(D) 1 सितंबर, 1951

5. 73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य कौनसा है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) राजस्थान

6. मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) वर्ष 1997
(B) वर्ष 1995
(C) वर्ष 1993
(D) वर्ष 1991

7. मध्य प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है?

(A) मोर
(B) मूरहेन
(C) शाही बुलबुल (पैराडाइस फ्लाइकैचर)
(D) तोता

8. किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?

(A) मन्दसौर, राजगढ़, शिवपुरी
(B) टिकमगढ़, दमोह, छतरपुर
(C) दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव
(D) रीवा, शहडोल, सतना

9. मध्य प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से मिलती है?

(A) 4 राज्यों से
(B) 5 राज्यों से
(C) 6 राज्यों से
(D) 7 राज्यों से

10. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौनसा स्थान है?

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

11. अखिल भारतीय इंदिरा गांधी पुरस्कार की स्थापना कब हुई?

(A) 2 अक्टूबर, 1986
(B) 3 अगस्त, 1986
(C) 19 नवंबर, 1985
(D) 26 मई, 1995

12. चचाई जलप्रपात किस जिले में है?

(A) रीवा
(B) गुना
(C) झाबुआ
(D) शहडोल

13. कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

14. नेपानगर क्यों प्रसिद्ध है?

(A) अखबारी कागज
(B) खाद
(C) चीनी
(D) ऊनी वस्त्र

15. बघेली भाषा कहां बोली जाती है?

(A) रीवा
(B) सतना
(C) सीधी
(D) उपयुक्त सभी जगह