सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश में करेंसी प्रिंटिंग प्रेस कहां है?

(A) देवास
(B) नीमच
(C) होशंगाबाद
(D) गुना

2. मध्य प्रदेश में औद्योगिक पिछड़ेपन का कारण क्या है?

(A) वित्त का अभाव
(B) शक्ति (ऊर्जा) का अभाव
(C) कच्चे माल का अभाव
(D) उपरोक्त सभी

3. मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था कैसी है?

(A) कृषि प्रधान
(B) पूँजी प्रधान
(C) उद्योग प्रधान
(D) इनमें से कोई नहीं

4. एम.पी. इन्क्यूबेशन एंड स्टार्टअप पॉलिसी कब लागू हुई?

(A) वर्ष 2013
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2016

5. भावांतर भुगतान योजना किससे संबंधि​त है?

(A) महिला विकास
(B) कृषि
(C) बाल विकास
(D) उद्योग

6. मध्य प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम कब पारित हुआ?

(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2005
(D) वर्ष 2006

7. मध्य प्रदेश वित्त निगम का मुख्यालय कहां है?

(A) देवास-इंदौर
(B) सागर-रतलाम
(C) रीवा-सतना
(D) गुना-शिवपुरी

8. ‘निर्यात उत्कृष्ट शहर’ में मध्य प्रदेश के कौन-से दो शहर शामिल हैं?

(A) देवास-इंदौर
(B) सागर-रतलाम
(C) रीवा-सतना
(D) गुना-शिवपुरी

9. मध्य प्रदेश में जिला सरकार के अधिकार किसको है?

(A) जिला पंचायत
(B) जिला योजना समिति
(C) नगर पालिका निगम
(D) जिला कलेक्टर

10. मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 अक्टूबर
(B) 1 सितंबर
(C) 1 नवंबर
(D) 1 दिसंबर

11. मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा?

(A) दिग्विजय सिंह
(B) अर्जुन सिंह
(C) डॉ. कैलाशनाथ काटजू
(D) शिवराज सिंह चौहान

12. 1956 में मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?

(A) मालवा
(B) छत्तीसगढ़
(C) विदर्भ
(D) चन्देरी

13. मध्य प्रदेश से नेहरू कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री फिर गृहमंत्री कौन बना?

(A) प्रकाशचन्द्र सेठी
(B) रवि शंकर शुक्ला
(C) कैलाश नाथ काटजू
(D) द्वारकानाथ मिश्र

14. RCVP नोरोन्हा प्रशासनिक अकादमी कहां स्थित है?

(A) जबलपुर
(B) मसूरी
(C) मुम्बई
(D) भोपाल

15. मध्य प्रदेश महालेखाकार कार्यालय कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) जबलपुर
(D) रीवा