सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली कहां है?

(A) शिवरीनारायण
(B) बिलासपुर
(C) रतनपुर
(D) चम्पारण्य

2. बस्तर की परम्परागत शिल्पकला के प्रसिद्ध शिल्पकार कौन हैं?

(A) नर्मदा सोनसाय
(B) बेलगूर मण्डावी
(C) आनन्द सिंह श्याम
(D) जयदेव बघेल

3. अबूझमाड़िया आदिवासियों का प्रमुख पर्व क्या है?

(A) गोंचा
(B) घेरसा
(C) कक्सार
(D) करमा

4. रायगढ़ जिले का सिंघनपुर किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) मूर्तिकला
(B) काष्ठ शिल्प
(C) कोसा शिल्प
(D) शैल चित्र

5. किस नृत्य के विकास के लिए ‘राजा चक्रधर सिंह’ प्रसिद्ध हैं?

(A) कत्थक
(B) कत्थकली
(C) काकसाड
(D) करमा

6. छत्तीसगढ़ में संगीत विश्वविद्यालय कहां स्थित है?

(A) खैरागढ़
(B) रायगढ़
(C) डोंरगढ़
(D) सारंगढ़

7. गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता कौन थे?

(A) नारायण राव मेघावाले
(B) नत्थूजी जगताप
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) वामनराव लाखे

8. पोलावरम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) गोदावरी नदी
(B) कृष्णा नदी
(C) तुंगभद्रा नदी
(D) सबरी नदी

9. विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?

(A) हरिहर प्रथम
(B) बुक्का प्रथम
(C) कृष्णदेवराय
(D) सालुव नरसिंह

10. रामगिरी की पहाड़ियाँ किस पर्वत श्रृंखला का भाग हैं?

(A) विंध्याचल
(B) सतपुड़ा
(C) मैकाल
(D) सह्याद्री

11. मध्य प्रदेश में शालाओं की संख्या लगभग कितनी है?

(A) 61,000
(B) 77,000
(C) 82,000
(D) 1,06,000

12. देश में मध्य प्रदेश किन खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) कोयला एवं हीरा
(B) ताँबा एवं लोहा
(C) कोयला एवं ताँबा
(D) ताँबा एवं हीरा

13. जलदीप योजना मध्य प्रदेश में किस जलाशय से शुरू हुई?

(A) इंदिरा सागर
(B) गांधी सागर
(C) बाण सागर
(D) यशवंत सागर

14. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?

(A) सीहोर
(B) भोपाल
(C) होशंगाबाद
(D) बैतूल

15. मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है?

(A) विदिशा
(B) भोपाल
(C) सीहोर
(D) रायसेन