सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. संत रामचरण के गुरु कौन थे?

(A) चरणदास
(B) हरिदास
(C) कृपाराम
(D) लालदास

2. रामानंदी संप्रदाय की सबसे बडी पीठ कहां है?

(A) वाराणसी
(B) जयपुर
(C) मेरठ
(D) अयोध्या

3. नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है?

(A) मत्स्येंद्रनाथ
(B) बाबा गोरखनाथ
(C) नाम्बिअण्डलानाम्बि
(D) बसव

4. अलखिया संप्रदाय की स्थापना किसने की?

(A) लालगिरी
(B) भोला नाथ
(C) चरण दास
(D) संत दास जी

5. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) समाजसेवा
(B) फिल्म
(C) शांति प्रयास
(D) पत्रकारिता

6. गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन है?

(A) रामी यूसुफ
(B) ए आर रहमान
(C) अजीज अंसारी
(D) अलका याग्निक

7. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन बने?

(A) रामी यूसुफ
(B) ए आर रहमान
(C) अजीज अंसारी
(D) अलका याग्निक

8. जलोढ़ मिट्टी का निर्माण किसके द्वारा होता है?

(A) पवन द्वारा
(B) ज्वालामुखी द्वारा
(C) नदियों द्वारा
(D) हिमानी द्वारा

9. मध्यप्रदेश में लाल मिट्टी के लिए प्रसिद्ध जिला कौन सा है?

(A) शिवपुरी
(B) रीवा
(C) बघेलखंड
(D) सतना

10. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है?

(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल-पीली मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) मिश्रित मिट्टी

11. मध्य प्रदेश में किन भागों में काली मिट्टी पाई जाती है?

(A) मालवा पठार
(B) सतपुड़ा के कुछ भाग
(C) नर्मदा घाटी
(D) उपयुक्त सभी जगह

12. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन करता है?

(A) 23% प्रतिशत
(B) 18.5% प्रतिशत
(C) 12.5% प्रतिशत
(D) 28.5% प्रतिशत

13. रायपुर में रतनपुर के कलचुरी शाखा का प्रथम शासक कौन था?

(A) ब्रह्मदेव
(B) रामचंद्र
(C) मोहन सिंह
(D) अजित सिंह

14. सिंचाई की कोडार परियोजना किस जिले में है?

(A) गरियाबन्द
(B) बिलासपुर
(C) महासमुंद
(D) रायगढ़

15. छत्तीसगढ़ ‘नाचा’ के प्रवर्तक कौन थे?

(A) केदार यादव
(B) रामचन्द्र देशमुख
(C) दुलारसिंह मंदराजी
(D) भैयालाल हेडाऊ