सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सोयाबीन का उत्पादन राजस्थान के किस भाग में होता है?

(A) मध्यवर्ती भाग
(B) दक्षिण-पूर्वी भाग
(C) दक्षिण-पश्चिमी भाग
(D) पूर्वी भाग

2. राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादित फसल कौन सी है?

(A) गेहूं
(B) ज्वार
(C) मोठ
(D) बाजरा

3. राजस्थान में सोयाबीन की फसल कहां होती है?

(A) कोटा, बूंदी, झालावाड़
(B) सीकर, झुँझुनूँ, चुरू
(C) पाली, नागौर, जोधपुर
(D) अलवर, भरतपुर, धौलपुर

4. बैंक बोर्ड ब्यूरो (Bank Board Bureau) में कितने सदस्य होते हैं?

(A) सात पदेन सदस्य
(B) दो पदेन सदस्य
(C) तीन पदेन सदस्य
(D) पांच पदेन सदस्य

5. बैंक बोर्ड ब्यूरो (Bank Board Bureau) के कार्य क्या है?

(A) बैंकों में टॉप मैनेजमेंट की नियुक्ति पर सुझाव देता है
(B) बैंकों के एनपीए पर सुझाव देता है
(C) पूंजी वर्धन योजनाओं को विकसित करने में मदद करता है
(D) उपयुक्त सभी

6. राष्ट्रपति भवन का निर्माण किसने करवाया था?

(A) एडविन लुटियंस तथा
(B) हर्बर्ट बेकर
(C) A और B दोनों ने
(D) लॉर्ड इरविन

7. भारत में एकल संक्रमणीय मत पद्धति से कौन चुना जाता है?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा का अध्यक्ष
(D) राज्यपाल

8. भारत के राष्ट्रपति चुनाव में कौन मतदान कर सकते हैं?

(A) उप राष्ट्रपति
(B) सांसद और विधायक
(C) नॉमिनेटेड सांसद
(D) नॉमिनेटेड विधायक

9. द्रौपदी मुर्मू कौन से नंबर की राष्ट्रपति है?

(A) 14वीं
(B) 15वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं

10. द्रौपदी मुर्मू का असली नाम क्या है? Draupadi Murmu Real Name in Hindi

(A) 22 जून, 1955 को
(B) पुती
(C) 2 सितंबर, 1958 को
(D) 20 जून, 1958 को

11. द्रौपदी मुर्मू का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 22 जून, 1955 को
(B) 20 जुलाई, 1988 को
(C) 2 सितंबर, 1958 को
(D) 20 जून, 1958 को

12. राजस्थान के दूसरे उपराष्ट्रपति (Vice President) कौन बने है?

(A) भैरों सिंह शेखावत
(B) जगदीप धनखड़
(C) कलराज मिश्र
(D) मार्गरेट अल्वा

13. भारत के 14वें उपराष्ट्रपति कौन बने है?

(A) वेंकैया नायडू
(B) जगदीप धनखड़
(C) द्रौपदी मुर्मू
(D) मोहम्मद हामिद अंसारी

14. राजस्थान का खजुराहो किसे कहा जाता है?
Question Asked : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, 2012, PTI II ग्रेड परीक्षा, 2011

(A) दिलवाड़ा मंदिर
(B) रणछोड़राय मंदिर
(C) किराडू मंदिर
(D) भंडदेवरा मंदिर

15. त्रिपुरा सुंदरी माता का मंदिर कहां स्थित है?
Question Asked : LDC Exam 2018 (09-09-2018), I ग्रेड व्याख्याता परीक्षा (गणित), 2010

(A) बांसवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) डूंगरपुर
(D) चित्तौड़