सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. जसनाथी संप्रदाय की स्थापना किसने की?

(A) लाल गिरी
(B) भोला नाथायी
(C) चरण दास
(D) जसनाथ जी जाट

2. गुरु गोरखनाथ से दीक्षा किसने ली थी?

(A) जाम्भो जी
(B) संत पीपा
(C) दादू दयाल
(D) संत चरणदास

3. निम्बार्काचार्य पीठ की स्थापना किसने की?

(A) हरिव्यास देव
(B) परशुराम देव
(C) नारायण देव
(D) हरिवंश देव

4. महामंदिर जोधपुर में किस संप्रदाय की पीठ स्थित है?

(A) रामानुज संप्रदाय
(B) कबीर पंथ
(C) दादू पंथ
(D) नाथ पंथ

5. सहजो बाई के गुरु कौन थे?

(A) रामचरण
(B) लालदास
(C) चरणदास
(D) सुंदरदास

6. कटे हुए कान और जटा किसके प्रतीक हैं?

(A) गुर्जर
(B) आघड़ जागा
(C) रावल जोगी
(D) मीना

7. वैशाली महोत्सव का बीजारोपण किसने किया?

(A) अज्ञेय ने
(B) जगदीशचंद्र माथुर ने
(C) श्री कृष्ण सिंह ने
(D) अशोक वाजपेयी ने

8. मुकाम किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) जैनियों के लिए
(B) विश्नोइयों के लिए
(C) मुसलमानों के लिए
(D) जसनाथियों के लिए

9. ‘संत गुण सागर’ व ‘नाम-माला’ किसकी रचना है?

(A) धन्ना
(B) दादू
(C) पीपा
(D) मीरा

10. सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित खगोलीय प्रेक्षणशाला कौन सी है?

(A) लाल किला
(B) कुतुब मीनार
(C) जंतर मंतर
(D) ताज महल

11. राजस्थान की परंपरागत वर्षा-जल संग्रहण तकनीक कौन सी है?

(A) टांका
(B) खडिन
(C) बावड़ी
(D) कुआँ

12. विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 1997

(A) रामदेवी जी
(B) पाबुजी
(C) जांभोजी
(D) हाडबुजी

13. रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक संत राम चरण कहां पैदा हुए?

(A) ग्राम डेहरा
(B) धोली दूव गाँव
(C) धोलीदव
(D) सोडा ग्राम

14. मीरा द्वारा चित्तौड़ परित्याग के समय मेवाड़ का शासक कौन था?

(A) अर्जुन सिंह
(B) संग्राम सिंह
(C) उदय सिंह
(D) विक्रमादित्य

15. जाम्भोजी जहाँ प्रवचन करते थे, वह क्या कहलाता था?

(A) सथारी
(B) सबद
(C) वाणी
(D) शील