सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सतपुड़ा पर्वत कहां स्थित है?

(A) भारत के दक्षिण भाग में
(B) भारत के उत्तर भाग में
(C) भारत के मध्य भाग में
(D) भारत के पूर्व भाग में

2. सतपुड़ा पर्वत की लंबाई कितनी है?

(A) 1350 कि.मी.
(B) 1250 कि.मी.
(C) 1120 कि.मी.
(D) 1390 कि.मी.

3. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है?

(A) तोता
(B) गौरैया
(C) रामचिरैया
(D) सारस

4. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष 2022 कौन है?

(A) डॉ. बीएल जाटावत
(B) हरिप्रसाद शर्मा
(C) डॉ. इरफान मेहर
(D) राम सिंह मीणा

5. फेमिना मिस इंडिया 2020 कौन है?

(A) सुमन राव
(B) मान्या सिंह
(C) मनिका शोकंद
(D) मानसा वाराणसी

6. गुरु अंगद देव जी ने कौन सी लिपि को प्रसिद्ध किया?

(A) सिंधि
(B) गुरुमुखी
(C) हिंदी
(D) पंजाबी

7. गुरु अंगद देव जी का जन्म कब हुआ?

(A) 29 मार्च, 1505
(B) 31 मार्च, 1504
(C) 13 मार्च, 1540
(D) 29 मार्च, 1552

8. संत पीपा का समाधि स्थल कहां है?

(A) आम्बर
(B) गागरोनगढ़
(C) वाराणसी
(D) गागरौन

9. संत पीपा का जन्म कब हुआ?

(A) 1462 में
(B) 1482 में
(C) 1472 में
(D) 1455 में

10. संत पीपा की गुफा कहां पर स्थित है?

(A) आम्बर
(B) टोडाराय
(C) वाराणसी
(D) गागरौन

11. संत पीपा की छतरी कहां है?

(A) आम्बर
(B) वाराणसी
(C) जायल
(D) गागरौन

12. संत मावजी महाराज का संबंध कहां से है?

(A) डूंगरपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) अलवर

13. राजस्थान के कौन से संत कतरियासर से संबंधित है?

(A) हरिदास
(B) सिद्ध जसनाथ
(C) जांभोजी
(D) दरियावजी

14. निम्बार्क संप्रदाय की प्रमुख पीठ कहां है?

(A) किशनगढ़ में
(B) सलेमाबाद में
(C) सालासर में
(D) खेडापा में

15. राजस्थान का कबीर किसे कहा जाता है?

(A) दादू दयाल
(B) पाबूजी
(C) गोगाजी
(D) रामदेवजी