सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उत्तराखंड में कितने मंडल है?

(A) 4 मंडल
(B) 2 मंडल
(C) 3 मंडल
(D) 5 मंडल

2. पहाड़ी मिट्टी किसे कहते है?
3. राजस्थान की प्रसिद्ध बकरी की नस्ल कौन सी है?
Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2019

(A) नागौरी
(B) कांकरेज
(C) जखराना
(D) चौकला

4. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जयपुर प्रजामंडल के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2019

(A) हीरालाल शास्त्री
(B) जमनालाल बजाज
(C) कर्पूरचंद पाटनी
(D) रामकरण जोशी

5. पेंच राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब

6. उत्तराखंड में राज्यसभा की कितनी सीट है?

(A) 2 सीट
(B) 3 सीट
(C) 4 सीट
(D) 5 सीट

7. उत्तराखंड में विधानसभा सीट कितनी है?

(A) 17 सीटें
(B) 70 सीटें
(C) 71 सीटें
(D) 75 सीटें

8. दादू की शिक्षा का संकलन दादूवाणी किसमें रचित है?

(A) मेवाती में
(B) ढूंढाड़ी में
(C) देशवाली में
(D) बागड़ी में

9. सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का नाम क्या है?

(A) जफरयाब जीलानी
(B) अबरार अहमद
(C) जुफर अहमद फारुकी
(D) इमरान माबूद खां

10. उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) नित्यानंद स्वामी
(B) भगत सिंह कोश्यारी
(C) नारायण दत्त तिवारी
(D) तीरथ सिंह रावत

11. मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 13 दिसंबर, 1995
(B) 9 दिसंबर, 1997
(C) 10 नवंबर, 1995
(D) 10 अक्टूबर, 1995

12. भारत का मेट्रो मैन किसे कहा जाता है?

(A) भारती मित्तल
(B) श्रीधरन
(C) अनिल अंबानी
(D) रतन टाटा

13. दिल्ली शहर किस नदी के किनारे बसा है?

(A) महानदी
(B) नर्मदा नदी
(C) यमुना नदी
(D) ताप्ती नदी

14. जगदलपुर किस नदी के किनारे बसा है?

(A) महानदी
(B) नर्मदा नदी
(C) इंद्रावती नदी
(D) ताप्ती नदी

15. ग्वालियर किस नदी के किनारे बसा है?

(A) महानदी
(B) नर्मदा नदी
(C) चंबल नदी
(D) ताप्ती नदी