सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उदय भूमि किसका समाधि स्थल है?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) के.आर. नारायणन
(C) इंदिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई

2. अभय घाट किसका समाधि स्थल है?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) ज्ञानी जैल सिंह
(C) इंदिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई

3. स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) के कामराज
(B) राजगोपालचारी
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) मोरारजी देसाई

4. होली का त्यौहार किन किन देशों में मनाया जाता है?

(A) श्रीलंका
(B) चेकोस्लोवाकिया
(C) स्पेन
(D) उपयुक्त सभी जगह

5. बद्रीनाथ किस नदी के किनारे बसा है?

(A) शारदा नदी
(B) गंगा नदी
(C) अलकनंदा नदी
(D) मंदाकिनी नदी

6. रामगंगा किसकी सहायक नदी है?

(A) शारदा
(B) भागीरथी
(C) गंगा
(D) यमुना

7. रामगंगा नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 650 किमी
(B) 540 किमी
(C) 600 किमी
(D) 345 किमी

8. सबसे रहस्यमयी झील कौन सी है?

(A) भीमताल झील
(B) नौकुचियाताल झील
(C) रूपकुंड झील
(D) नैनी झील

9. सातताल झील कितने झीलों का समूह है?

(A) बारह
(B) नौ
(C) सात
(D) पांच

10. नैनीताल झील की गहराई कितनी है?

(A) 16 मीटर
(B) 25 मीटर
(C) 27 मीटर
(D) 72 मीटर

11. नैनी झील कहां है?

(A) गढ़वाल
(B) टिहरी
(C) नैनीताल
(D) रुद्रप्रयाग

12. नौकुचियाताल झील कहां है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश

13. भीमताल झील कहां है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश

14. सुरजीत सिंह बरनाला कितने समय तक राज्यपाल रहे?

(A) 879 दिन
(B) 775 दिन
(C) 789 दिन
(D) 980 दिन

15. उत्तराखंड के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) बेबी रानी मौर्य
(B) सुरजीत सिंह बरनाला
(C) सुदर्शन अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं