सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन कब हुआ?

(A) 1 नवंबर, 1956
(B) 17 सितंबर, 1957
(C) 23 अक्टूबर, 1956
(D) 11 अक्टूबर, 1957

2. उच्च प्रौद्योगिकी केंद्र कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) लखनऊ
(D) हैदराबाद

3. मध्य प्रदेश में कहां से मेगालिथ के साक्ष्य मिलते हैं?

(A) बरखेड़ा
(B) जबलपुर
(C) रीवा
(D) नीमच

4. खजुराहो किस वंशज की सांस्कृतिक राजधानी थी?

(A) चंदेल
(B) मौर्य
(C) गुप्त
(D) पल्लव

5. चंबल नदी राजस्थान में कहां से प्रवेश करती है?
Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

(A) भैसरोड़गढ़
(B) चित्तौड़गढ़
(C) कुम्भलगढ़
(D) चौरासीगढ़

6. खेजड़ी वृक्ष की पूजा कब की जाती है?

(A) विजयादशमी
(B) बंसत
(C) दीपावली
(D) होली

7. राजस्थान का कल्पवृक्ष कौन सा है?
Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

(A) खेजड़ी
(B) नीम
(C) कीकर
(D) शीशम

8. राजस्थान का राज्य वृक्ष कौनसा है?
Question Asked : राजस्थान तकनीकी प्रवक्ता परीक्षा 2021

(A) खेजड़ी
(B) नीम
(C) कीकर
(D) शीशम

9. राजस्थान का राष्ट्रीय वृक्ष कौन सा है?

(A) अशोक
(B) खेजड़ी
(C) पीपल
(B) नीम

10. अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 02 अप्रैल
(B) 12 मार्च
(C) 12 अप्रैल
(D) 15 जुलाई

11. पीएसआई फुल फॉर्म इन पुलिस PSI Full Form in Police

(A) पब्लिक सब इंस्पेक्टर
(B) पुलिस सब इंस्पेक्टर
(C) पुलिस सबटेक्ट इंस्पेक्टर
(D) पुलिस सब इंक्वायरी इंस्पेक्टर

12. हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा देने वाला पहला राज्य कौन बना है?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

13. विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 2 अप्रैल
(D) 15 जुलाई

14. दादा साहेब फाल्के का जन्म कब हुआ था?

(A) 30 फरवरी 1868
(B) 30 अप्रैल 1870
(C) 3 मई 1872
(D) 16 फरवरी 1944

15. दादा साहब फाल्के की पत्नी का क्या नाम था?