सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. थायराइड की कमी से कौनसा रोग होता है?

(A) क्रेटिनिज्म
(B) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(C) थैलेसीमिया
(D) हीमोफीलिया

2. फ्लाइंग फॉक्स (Flying Fox) क्या है?

(A) चमगादड़
(B) चील
(C) सारस
(D) गिद्ध

3. उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) अनिल कुमार यादव
(B) डॉ. प्रभात कुमार
(C) संजय श्रीनेत
(D) सुनील कुमार जैन

4. पंचायती राज्य व्यवस्था लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन था?

(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

5. कपिलधारा योजना क्या है?

(A) किसानों को सब्सिडी देना
(B) आजीविका में सुधार लाना
(C) किसानों को आवास सुविधा प्रदान करना
(D) सिंचाई की सुविधा प्रदान करना

6. मध्य प्रदेश राज्य उद्योग निगम का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

7. मध्य प्रदेश में एकमात्र कॉफी उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है?

(A) रतलाम
(B) बैतूल
(C) मंदसौर
(D) खण्डवा

8. अमरकंटक ताप विद्युत गृह कहां स्थित है?

(A) बालाघाट
(B) सिवनी
(C) अनूपपुर
(D) हरदा

9. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की खंडपीठ कहां है?

(A) इंदौर, भोपाल
(B) ग्वालियर, भोपाल
(C) इंदौर, ग्वालियर
(D) इनमें से कोई नहीं

10. मध्य प्रदेश विधानसभा भवन को किसने अभिकल्पित किया था?

(A) चार्ल्स कुरियन
(B) महेंद्र राज
(C) सतीश गुजराल
(D) लौरी बेकर

11. मध्य प्रदेश विधानसभा भवन किस शहर में है?

(A) रुद्रदामन
(B) नहपान
(C) उपेंद्र कृष्णराज
(D) नागभट्ट-I

12. कार्दमक वंश का प्रसिद्ध राजा कौन था?

(A) रुद्रदामन
(B) नहपान
(C) उपेंद्र कृष्णराज
(D) नागभट्ट-I

13. आचार्य केशवदास की प्रसिद्ध रचना कौन सी है?

(A) रसिकप्रिया
(B) शिवा बावनी
(C) छत्रसाल दशक
(D) प्रबोध प्रचासा

14. चंद्रशेखर आजाद का जन्म किस जिले में हुआ था?

(A) सतना
(B) झाबुआ
(C) जबलपुर
(D) भोपाल

15. ग्वालियर के किले का निर्माण किसने करवाया था?

(A) राजा सूरजसेन
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) राजा अजयपाल
(D) महाराज उदयवर्मन