सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. किस क्रांतिकारी को गोरखपुर जेल में फांसी दी गई?

(A) अशफाक उल्ला खाँ
(B) रोशन सिंह
(C) राजेंद्र लाहिड़ी
(D) राम प्रसाद बिस्मिल

2. गैर-इस्लामी प्रथाओं का प्रचलन किसके शासनकाल में प्रारंभ हुआ?

(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) शेरशाह
(D) अकबर

3. किसके पक्षधर नेहरू थे, किंतु गांधी नहीं थे?

(A) सत्य
(B) अहिंसा
(C) अस्पृश्यता
(D) भारी औद्योगीकरण

4. किस विदेशी राजा ने भारत में बौद्ध विहार बनाने अनुमति की मांगी थी?

(A) महेंद्रवर्मन
(B) मेघवर्मन
(C) यशोवर्मन
(D) शशांकवर्मन

5. अशोक के द्वितीय शिलालेख में किसका उल्लेख नहीं है?

(A) चोल
(B) सातवाहन
(C) पाण्ड्य
(D) सतियपुत्र

6. राजस्थान का सबसे महंगा होटल कौन सा है?

(A) उम्मेद भवन पैलेस
(B) रामबाग पैलेस
(C) राजपैलेस होटल
(D) ताज लेक पैलेस

7. उज्जयंत महल कहाँ स्थित है?

(A) हैदराबाद
(B) मध्य प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) राजस्थान

8. फलकनुमा पैलेस कहां स्थित है?

(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) हैदराबाद
(D) राजस्थान

9. मेहरानगढ़ दुर्ग में किसकी मजार स्थित है?

(A) मीरानं साहब की
(B) अब्दुल्ला खां की
(C) भूरे खां की
(D) दीवान शाह की

10. सिटी पैलेस जयपुर का निर्माण किसने करवाया?

(A) सवाई जयसिंह द्वितीय
(B) राजा उदयसिंह द्वितीय
(C) राज सिंह द्वितीय
(D) करण सिंह द्वितीय

11. सिटी पैलेस कहां स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक

12. मैसूर पैलेस कहां स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक

13. उम्मेद भवन पैलेस कहाँ स्थित है?

(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) अलवर
(D) जयपुर

14. जापान का डेट्राइट किसे कहा जाता है?

(A) नगोया
(B) कोबे
(C) ओसाका
(D) याकोहामा

15. भारत का डेट्राइट किसे कहा जाता है?

(A) पीथमपुर
(B) आगासौद
(C) इंदौर
(D) पालमपुर