सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(A) व्योमेशचंद्र बनर्जी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) एलन ऑक्टावियन ह्यूम
(D) दादाभाई नौरोजी

2. भारत में पुर्तगालियों ने अपना पहला किला कहां बनाया था?

(A) कोचीन
(B) गोवा
(C) कराइकल
(D) बंगलरु

3. पानीपत का तीसरा युद्ध अहमद शाह अब्दाली ने किसके साथ किया?

(A) मुगल
(B) लोदी
(C) मराठा
(D) खिलजी

4. ग्रीको-बौद्ध कला किस नाम से जानी जाती है?

(A) गांधार कला
(B) मथुरा कला
(C) शुंग कला
(D) मधुबनी कला

5. सिमलीपाल बायोस्फीयर रिजर्व कहां है?

(A) असम
(B) ओडिशा
(C) मेघालय
(D) पश्चिम बंगाल

6. सिमलीपाल नेशनल पार्क कहां स्थित है?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल

7. CFC का पूरा नाम क्या है?

(A) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बाइड
(C) क्लोरीन फ्लोरीन कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बोफ्लोरो क्लोराइड

8. मयूरभंज खान किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) कॉपर के लिए
(B) एल्युमीनियम के लिए
(C) लौह-अयस्क के लिए
(D) बॉक्साइट के लिए

9. पीला बुखार किससे फैलता है?

(A) मादा मच्छर के काटने से
(B) नर मच्छर के काटने से
(C) जल
(D) वायु

10. विद्युत परिपथ में किसकी गति से विद्युत धारा बनती है?

(A) प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉड
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन

11. निकट दृष्टि दोष में कौन सा लेंस प्रयोग होता है?

(A) बेलनाकार
(B) उत्तल-अवतल
(C) उत्तल
(D) अवतल

12. चेचक के विषाणु का नाम क्या है?

(A) वायरोला मेजर
(B) वायरोला माइनर
(C) सार्स-कोव 2
(D) A और B दोनों

13. सरकारिया आयोग का गठन क्यों किया गया?

(A) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य संबंधों की समीक्षा के लिए
(B) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य संबंधों की समीक्षा के लिए
(C) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य संबंधों की समीक्षा के लिए
(D) संघ और राज्यों के मध्य संबंधों की समीक्षा के लिए

14. जादूगोड़ा किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

15. जादूगोड़ा किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) लौह-अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) सोना
(D) यूरेनियम