सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उड़न गिलहरी कौन से अभ्यारण में पाई जाती है?

(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) सीता माता अभ्यारण
(C) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(D) रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान

2. सीता माता अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) शेर
(B) उड़न गिलहरी
(C) भालू
(D) काला हिरण

3. तेरहताली नृत्य कहां का प्रसिद्ध है?

(A) केला देवी के मेले में
(B) रामदेवजी के मेले में
(C) तेजाजी के मेले में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

4. भारत के राष्ट्रगान के रचयिता कौन हैं?

(A) रबींद्रनाथ टैगोर
(B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) पिडिमारी वेंकट सुब्बाराव
(D) पिंगली वेंकैया

5. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1951
(D) वर्ष 1952

6. राज्यसभा का दूसरा नाम क्या है?

(A) विधानपरिषद्
(B) वरिष्ठ सदन
(C) उच्च सदन
(D) निम्न सदन

7. राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी है?

(A) 12 सदस्यों को
(B) 10 सदस्यों को
(C) 8 सदस्यों को
(D) 6 सदस्यों को

8. भारतीय संविधान का चौथा अध्याय किससे संबंधित है?

(A) राज्य के नीति-निदेशक तत्व से
(B) संसद से
(C) संघीय न्यायपालिका से
(D) मानवाधिकार से

9. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1941
(B) वर्ष 1940
(C) वर्ष 1937
(D) वर्ष 1935

10. ‘ऋण माफी’ शब्द किससे संबंधित है?

(A) शिक्षा
(B) उद्योग
(C) तकनीकी
(D) कृषि

11. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की स्थापना कब हुई?

(A) जुलाई 2010
(B) अगस्त 2010
(C) अगस्त 2011
(D) नवंबर 2011

12. स्वतंत्र भारत का प्रथम केंद्रीय बजट किसने प्रस्तुत किया था?

(A) इंदिरा गांधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) आरके षणमुखम चेट्टी
(D) जॉन मथाई

13. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ क्या है?

(A) लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार रहते हैं।
(B) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं हैं।
(C) श्रमिक की सीमांत उत्पादकता शून्य है।
(D) श्रमिकों की उत्पादकता नीची है।

14. प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है?

(A) बैंकिंग
(B) स्वास्थ्य
(C) शिक्षा
(D) कृषि

15. जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए कौन जिम्मेदार था?

(A) कर्नल रेजिनाल्ड डायर
(B) माइकल ओ’ डायर
(C) एचएच आस्कुड्थ
(D) विंस्टन चर्चिल