सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मध्यप्रदेश योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(A) मुख्यमंत्री
(B) योजना विभाग के सचिव
(C) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(D) योजना मंत्री

2. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) प्रकाश चंद्र सेठी
(B) भगवन्तराव मण्डलोई
(C) पट्टाभि सीतारमैया
(D) रविशंकर शुक्ल

3. नसीम अल बहर सैन्य अभ्यास किन देशों के बीच हुआ?
Question Asked : NDA Exam 2020

(A) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(B) भारत और ईरान
(C) भारत और सऊदी अरब
(D) भारत और ओमान

4. किस देश को कंट्री ऑफ विंड कहा जाता है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) डेनमार्क
(D) जर्मनी

5. आइन-ए-अकबरी (Ain-i-Akbari) क्या है?

(A) इसके रचयिता अबुल फ़ज़ल थे।
(B) यह एक बृहत् कृति अकबरनामा का भाग है।
(C) इसमें उल्लेख लिया गया है कि मुग़ल साम्राज्य में विविध जनसमुदाय थे और सामासिक संस्कृति थी।
(D) उपयुक्त सभी

6. मीराबाई की भाषा मूलतः क्या थी?

(A) राजस्थानी
(B) बंगाली
(C) अवधी
(D) फारसी

7. मीराबाई के गुरु कौन थे?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) दादू
(B) रैदास
(C) सूरदास
(D) रामानंद

8. गंगा की सहायक नदी कौन सी है?
Question Asked : NDA Exam 2021

(A) मानस
(B) महानंदा
(C) कामेंग
(D) सुबनसिरी

9. कोबाल्ट-60 का किसमें उपयोग होता है?

(A) ट्यूमर
(B) कैंसर
(C) गठिया
(D) आंख (मोतियाबिंद)

10. पहला ग्राफिकल वेब ब्राउजर कौन सा है?

(A) ओपेरा
(B) मोजिला
(C) नेटस्केप
(D) IE

11. सूर्य का प्रभामंडल प्रकाश के अपवर्तन से उत्पन्न होता है?

(A) स्तरी मेघों के जलवाष्प में
(B) पक्षाभ कपासी मेघों के हिम स्फटकों में
(C) पक्षाभ मेघों के हिम स्फटकों में
(D) स्तरीय मेघों के धूल कणों में

12. स्टेनली कप किससे संबंधित है?

(A) बैडमिंटन से
(B) बास्केटबॉल से
(C) गोल्फ से
(D) आइस हॉकी से

13. डायनासोर का कब्रिस्तान किसे कहा जाता है?

(A) चीन
(B) मोंटना
(C) अर्जेंटीना
(D) ब्राजील

14. नेशनल एनवायरनमेंट ट्रिब्यूनल बिल क्या है?

(A) ग्रीन ईंधन उपयोग से संबंधित
(B) ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को प्रोत्साहित करने से संबंधित
(C) पर्यावरण संरक्षण से संबंधित
(D) ग्रीन कोर्टी (न्यायालयों) के सृजन से संबंधित

15. कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?

(A) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
(B) ग्लास हाउस में पौधे उगाना
(C) शिफ्टिग खेती
(D) जैविक खेती