सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. डिंडौरी जिला किस संभाग में आता है?

(A) जबलपुर संभाग
(B) ग्वालियर संभाग
(C) सागर संभाग
(D) रीवा संभाग

2. निवाड़ी जिला किस संभाग में आता है?

(A) उज्जैन संभाग
(B) ग्वालियर संभाग
(C) सागर संभाग
(D) रीवा संभाग

3. मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

(A) आगर-मालवा
(B) भिंड
(C) निवाड़ी
(D) भोपाल

4. मध्यप्रदेश का 52वां जिला कौन सा है?

(A) होशंगाबाद
(B) भिंड
(C) निवाड़ी
(D) भोपाल

5. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन सा है?

(A) होशंगाबाद
(B) भिंड
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

6. मध्य प्रदेश में सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र कौन सा है?

(A) पचमढ़ी
(B) भिंड
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल

7. राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस कब मनाया जाता है?

(A) मई के तीसरे शनिवार को
(B) 15 मई
(C) मई के तीसरे शुक्रवार को
(D) 25 जुलाई

8. बेतवा नदी कहां से निकली है?

(A) दानापुर
(B) रायसेन
(C) काकरी बरडी
(D) कटनी

9. ताप्ती नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 1.312T km
(B) 1.465T km
(C) 858 km
(D) 724 km

10. कौन सी नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाती है?

(A) ताप्ती नदी
(B) चंबल नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) बेतवा नदी

11. सतपुड़ा की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?

(A) कंचनजंगा
(B) महेंद्रगिरि
(C) माउंट के2
(D) धूपगढ़

12. विंध्याचल पर्वत कहां स्थित है?

(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) उपयुक्त सभी

13. सतपुड़ा का गौरव किसे कहा गया है?

(A) मंडला
(B) धूपगढ़
(C) सिवनी
(D) खंडवा

14. दक्कन का पठार कौन से राज्य में है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

15. मालवा में कौन कौन से जिले आते हैं?

(A) 15 जिलें
(B) 18 जिलें
(C) 19 जिलें
(D) 21 जिलें