सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बड़ा इमामबाड़ा किस पत्थर से बना है?
Question Asked : Uttar Pradesh Lekhpal Exam 2019

(A) काला पत्थर
(B) ग्रेनाइट पत्थर
(C) मार्बल
(D) किसी भी पत्थर से नहीं

2. बड़ा इमामबाड़ा कहां स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh Lekhpal Exam 2019

(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) बनारस

3. विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 01 जून
(B) 01 जुलाई
(C) 15 जून
(D) 15 जुलाई

4. पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया गया?

(A) 7 अप्रैल 1988
(B) 31 मई 1987
(C) 30 अप्रैल 1988
(D) 31 मई 1988

5. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 की थीम क्या है?

(A) तंबाकू और हृदय रोग
(B) छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध
(C) युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के सेवन से रोकना है।
(D) युवाओं को तंबाकू के सेवन से रोकना

6. उदंत मार्तंड का प्रकाशन कब हुआ?

(A) 03 मई 1826 को
(B) 30 मई 1826 को
(C) 26 मई 1830 को
(D) 23 मई 1828 को

7. उदंत मार्तण्ड किसकी रचना है?

(A) तुलसीदास
(B) धर्मवीर भारती
(C) जुगल किशोर शुक्ल
(D) मुंशी प्रेमचंद

8. हिंदी का पहला समाचार पत्र कौन सा है?

(A) नवजीवन
(B) पंजाब ​केसरी
(C) उदंत मार्तंड
(D) हिंदूस्तान

9. उदंत मार्तंड के संपादक कौन थे?

(A) धर्मवीर भारती
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) जुगल किशोर शुक्ल
(D) कबीर

10. भोपाल प्रजामंडल की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1927
(B) 1928
(C) 1938
(D) 1929

11. अशोकनगर जिला में कितनी तहसीलें हैं?

(A) 1998 में
(B) 2003 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में

12. अशोकनगर जिला किस सन में बना था?

(A) 1998 में
(B) 2003 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में

13. हरदा जिला कौन से सन में बना था?

(A) 1997 में
(B) 1998 में
(C) 1999 में
(D) 2000 में

14. हरदा जिला कौन से संभाग में आता है?

(A) जबलपुर संभाग
(B) ग्वालियर संभाग
(C) सागर संभाग
(D) नर्मदापुरम संभाग

15. नरसिंहपुर कौन से संभाग में आता है?

(A) जबलपुर संभाग
(B) ग्वालियर संभाग
(C) सागर संभाग
(D) रीवा संभाग