सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्व परिषद का मुख्यालय कहाँ है?

(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा

2. राजस्व परिषद लखनऊ के अध्यक्ष कौन है?

(A) दीपक त्रिवेदी
(B) रेणुका कुमार
(C) मुकुल सिंघल
(D) मनोज कमार सिंह

3. हरियाणा का छड़ी नृत्य किस त्यौहार से संबंधित है?
Question Asked : हरियाणा पुलिस परीक्षा 2018

(A) नवरात्रि
(B) होली
(C) गोगा नवमी
(D) तीज

4. साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 उत्तर प्रदेश
5. नावों के लिए भारत का पहला सीएनजी स्टेशन कहां स्थापित किया जा रहा है?

(A) कानपुर
(B) आगरा
(C) वाराणसी
(D) इलाहाबाद

6. भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर कौनसा है?
Question Asked : Bihar Police Sub Inspector Exam 2018

(A) शक संवत कैलेंडर
(B) ग्रेगोरियन कैलेंडर
(C) विक्रम संवत कैलेंडर
(D) चैत्र कैलेंडर

7. उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन है?

(A) प्रभुनाथ चौहान
(B) जसवंत सैनी
(C) जगदीश पांचाल
(D) हीरा ठाकुर

8. सीरिया (Syria) की राजधानी क्या है?

(A) मोगादिश
(B) दमिश्क
(C) उलानबटोर
(D) मकाऊ

9. वात्सल्य योजना किस राज्य ने शुरू की है?

(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) झारखंड
(D) असम

10. 2021 का पुलित्जर पुरस्कार किसे दिया गया?

(A) न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट
(D) डार्नेला फ्रेजियर
(C) न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉल स्ट्रीट जर्नल
(D) कोस्ट ऑफ लिविंग

11. 1831 में बुद्धू भगत के नेतृत्व में कौन विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ?

(A) मुंडा विद्रोह. सिंहभूम
(B) कोल विद्रोह. सिंहभूम
(C) सिंलगाई विद्रोह. पश्चिमी घाट
(D) कोल विद्रोह, सतारा

12. बिरसा मुंडा की मृत्यु कहाँ हुई थी?
13. अरसी आभूषण कहां पहना जाता है?

(A) नाक में
(B) कान में
(C) उंगलियों में
(D) पैर में

14. उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम क्या था?

(A) आगरा प्रांत
(B) अवध प्रांत
(C) संयुक्त प्रांत
(D) आगरा और अवध प्रांत

15. उत्तर प्रदेश का नाम कब पड़ा?
Question Asked : Uttar Pradesh Lekhpal Exam 2019

(A) 1947
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1951