सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. वर्तमान में यूनेस्को के अध्यक्ष कौन है?

(A) जिंग क्यू
(B) सुश्री स्टेफ़ानिया जियानिनी
(C) सुश्री आंद्रे एंजोले
(D) सुश्री शमिला नायर

2. यूनेस्को का मुख्यालय कहां पर है?
Question Asked : SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008

(A) पेरिस (फ्रांस) में
(B) जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में
(C) न्यूयॉर्क (यू एस ए) में
(D) बैंकॉक (थाइलैंड) में

3. सीरिया के राष्ट्रपति कौन है 2022

(A) अब्दुल हलीम खद्दाम
(B) हाफिज अल असद
(C) बशर अल असद
(D) अहमद अल खतीब

4. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौन है 2022

(A) विष्णु सदाशिव कोकजे
(B) डॉक्टर रवींद्र नारायण सिंह
(C) आलोक कुमार
(D) प्रवीण तोगड़िया

5. झारखंड का उच्च न्यायालय देश का कौन सा न्यायालय है?

(A) 18वां न्यायालय
(B) 19वां न्यायालय
(C) 20वां न्यायालय
(D) 21वां न्यायालय

6. झारखंड के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) पीके बालसुब्रह्मण्यम
(B) नीलाभोय धिनाकर
(C) एसजे मुखोपाध्याय
(D) विनोद कुमार गुप्ता

7. जादूगोड़ा में कौन सा खनिज पाया जाता है?

(A) यूरेनियम
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) बॉक्साइट

8. राजमहल की पहाड़ियां कहां स्थित है?

(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) झारखंड

9. राजमहल पहाड़ियों में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक मिलती है?

(A) लेटराइट मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) काली मिट्टी

10. हुंडरू जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(A) बराकर नदी
(B) स्वर्ण रेखा
(C) उत्तरी कोयल
(D) दक्षिणी कोयल

11. झारखंड में सबसे ज्यादा झरने किस जिले में है?

(A) सिंहभूम
(B) साहिबगंज
(C) गढ़वा
(D) रांची

12. झारखंड का सबसे ऊँचा बिंदु कौन-सा है?

(A) बोरा शिखर
(B) कंचनजंघा
(C) पारसनाथ शिखर
(D) माउंट एटना

13. राज्यसभा में सत्ता पक्ष के नेता कौन है?

(A) थावर चंद गहलोत
(B) अमित शाह
(C) पीयूष गोयल
(D) अरुण जेटली

14. कलराज मिश्र राजस्थान के कितने नंबर के राज्यपाल हैं?

(A) 31वें राज्यपाल
(B) 40वें राज्यपाल
(C) 41वें राज्यपाल
(D) 45वें राज्यपाल

15. रमेश बैस झारखंड के कितने नंबर के राज्यपाल हैं?

(A) 9वें राज्यपाल
(B) 10वें राज्यपाल
(C) 11वें राज्यपाल
(D) 13वें राज्यपाल