सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. बरसाना क्यों प्रसिद्ध है?
Question Asked : Uttarakhand Patwari Exam 2016

(A) राधा का जन्म स्थान
(B) कृष्ण का जन्म स्थान
(C) लट्ठमार होली के लिए
(D) A और C दोनों

2. कांच उद्योग के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है?
Question Asked : Uttarakhand Patwari Exam 2016

(A) कानपुर
(B) फ़िरोज़ाबाद
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून

3. वन की आशा किस नदी को कहते हैं?

(A) काली सिंध
(B) बनास
(C) चंबल
(D) बाणगंगा

4. छत्तीसगढ़ में देहरौरी व्यंजन कब बनाया जाता है?

(A) दीपावली
(B) विवाह
(C) नवाखाई
(D) पितृपक्ष

5. विश्नोई जाति के लोग किस वृक्ष की पूजा करते हैं?

(A) नीम
(B) रोहिडा
(C) बबूल
(D) शमी

6. भारत के विश्व विरासत स्थल कौन कौन से हैं?

(A) आगरा का किला
(B) अजंता की गुफाएं
(C) एलोरा की गुफाएं
(D) उपयुक्त सभी

7. UNO की कौनसी एजेंसी विश्व धरोहर स्थलों को सूचीबद्ध करती है?

(A) विश्व बैंक
(B) यूनेस्को
(C) अंतर्राष्ट्रीय दूर संचार संघ
(D) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

8. भारत का पहला विश्व धरोहर शहर कौन सा है?

(A) जयपुर
(B) अहमदाबाद
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई

9. ‘खांडवी’ भारत के किस राज्य का पकवान है?

(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

10. लोकसभा की प्रथम महिला स्पीकर कौन थी?

(A) सुषमा स्वराज
(B) मीरा कुमार
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) सुमित्रा महाजन

11. बहरीन की राजधानी कहां है?

(A) अंकारा
(B) दोहा
(C) मनामा
(D) बेरुत उत्तर

12. ‘कैलाश मेला’ कहां आयोजित किया जाता है?

(A) आगरा
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) लखनऊ

13. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है?

(A) तोता
(B) गरुड़
(C) रामचिरैया
(D) सारस

14. उत्तर प्रदेश में सबसे लंबी नहर कौन सी है?

(A) आगरा नहर
(B) शारदा नहर
(C) ऊपरी गंगा नहर
(D) निचली गंगा नहर

15. 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?

(A) उत्तर
(B) संयुक्त प्रांत
(C) उत्तर प्रांत
(D) राम कृष्ण प्रदेश