सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मणिपुर के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) लोंगजम थंबो सिंह
(B) एन बीरेन सिंह
(C) मैरेम्बम कोइर्ंग सिंह
(D) मोहम्मद अलीमुद्दीन

2. मणिपुर के पहले राज्यपाल कौन थे?

(A) ला गणेशन
(B) ब्रज कुमार नेहरू
(C) सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी
(D) लल्लान प्रसाद सिंह

3. विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 अगस्त को
(B) 15 अगस्त को
(C) 20 अगस्त को
(D) 25 अगस्त को

4. मणिपुर के राज्यपाल का नाम क्या है?

(A) कृष्ण कांत पॉल
(B) सैयद अहमद
(C) ला गणेशन
(D) डॉ नजमा ए हेपतुल्ला

5. विश्व भारती पुरस्कार 2020 किसे दिया गया?

(A) डॉ. चंद्रगुप्त श्रीधर वर्णेकर
(B) प्रो. ओमप्रकाश पांडेय
(C) डॉ. कमला पांडेय
(D) डॉ. विशनलाल गौड़

6. शरद जोशी सम्मान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1988

7. इकबाल सम्मान की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1987
(D) वर्ष 1988

8. लता मंगेशकर सम्मान की राशि कितनी है?

(A) 1 लाख
(B) 1.5 लाख
(C) 2 लाख
(D) 3 लाख

9. तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत
(B) उर्दू साहित्य
(C) आदिवासी/लोक कला और पारंपरिक कला
(D) भारतीय काव्य

10. कालिदास सम्मान 2020 किसे दिया गया?

(A) अंजली इलामेनन
(B) लक्ष्मी विश्वनाथन
(C) डॉ कनु प्रिया
(D) रामगोपाल बजाज

11. तानसेन पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी?

(A) वर्ष 1985 में
(B) वर्ष 1986 में
(C) वर्ष 1980 में
(D) वर्ष 1988 में

12. कबीर पुरस्कार की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1984 में
(B) वर्ष 1985 में
(C) वर्ष 1986 में
(D) वर्ष 1988 में

13. 15 अगस्त 2021 के मुख्य अतिथि कौन थे?

(A) डोनाल्ड ट्रंप
(B) बोरिस जॉनसन
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) इनमें से कोई नहीं

14. अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 2007

(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

15. उत्तराखंड राज्य का गठन कब हुआ था?
Question Asked : Uttar Pradesh Constable Exam 2018

(A) 2000
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2011