सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कोरोनावायरस को अपना नाम कहां से प्राप्त हुआ?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) ताज जैसे आकार के कारण
(B) पत्ते जैसे आकार के कारण
(C) आनुवंशिक पदार्थ के आकार के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक किसको कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) चार्ल्स वेबेज
(B) ली डी फोरेस्ट
(C) जॉन मैककार्थी
(D) जेपी इकर्ट

3. उत्तराखंड के कितने सदस्य लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) 3 सदस्य
(B) 5 सदस्य
(C) 8 सदस्य
(D) 11 सदस्य

4. उत्तराखंड के असिंचित भूमि को क्या कहा जाता था?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) इजर
(B) तलाऊं
(C) उपराऊं
(D) इनमें से कोई नहीं

5. बिखौती का मेला कहां लगता है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) श्रीनगर
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश

6. कुमाऊं परिषद की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) वर्ष 1908
(B) वर्ष 1912
(C) वर्ष 1916
(D) वर्ष 1920

7. ब्रिटिश गढ़वाल में जिला प्रशासन किसके अधीन था?

(A) जिलाधीश
(B) कलेक्टर
(C) कमिश्नर
(D) डिप्टी कमिश्नर

8. गढ़वाल राइफल्स की स्थापना कब हुई?

(A) 1858
(B) 1869
(C) 1877
(D) 1887

9. टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) 1935
(B) 1937
(C) 1939
(D) 1941

10. कत्यूरी वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) सोमचंद
(B) वसंतदेव
(C) थोरचंद
(D) जयदेव

11. किस नदी के उद्गम क्षेत्र में सर्वाधिक हिमानियां अवस्थित है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) यमुना
(B) भागीरथी
(C) अलकनंदा
(D) पिंडर

12. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना क्या है?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) पर्यटन से संबंधित
(B) चिकित्सा से संबंधित
(C) प्राथमिक शिक्षा से संबंधित
(D) प्रति प्रवास से संबंधित

13. भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना कब हुई?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) 1919
(B) 1925
(C) 1932
(D) 1948

14. अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन कब हुआ?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) 1870
(B) 1871
(C) 1878
(D) 1879

15. गोरखों से कुमाऊं की सत्ता किसने प्राप्त की?
Question Asked : UPPSC RO/ARO Exam 2021

(A) हैनरी रैमसे
(B) ई. गार्डनर
(C) ट्रेल
(D) लुशिंग्टन