सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजा वीर सिंह देव की राजधानी कहाँ थी?

(A) बाँधवगढ़
(B) गहोरा
(C) नरो की गढ़ी
(D) गढ़ा मंडला

2. भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे?

(A) दोस्त मोहम्मद खां
(B) नवाब हमीदुल्ला खां
(C) नर मोहम्मद खां
(D) यासीन मोहम्मद खां

3. मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी एकेडमी कहां स्थित है?

(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) जबलपुर
(D) झाबुआ

4. मध्यप्रदेश में खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

(A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(B) विक्रम पुरस्कार
(C) एकलव्य पुरस्कार
(D) विश्वामित्र पुरस्कार

5. मध्य प्रदेश की प्रमुख फसल कौन सी है?

(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) बाजरा

6. जवाहर सागर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) नर्मदा नदी
(B) चंबल नदी
(C) ताप्ती नदी
(D) माही नदी

7. चंबल नहर सिंचाई परियोजना किससे संबंधित है?

(A) सिन्ध बेसिन से
(B) गंगा बेसिन से
(C) यमुना बेसिन से
(D) ताप्ती बेसिन से

8. मध्यप्रदेश का पन्ना जिला क्यों प्रसिद्ध है?

(A) मैंगनीज
(B) संगमरमर
(C) अभ्रक
(D) हीरा

9. बीएसएफ का मुख्यालय कहां है?

(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) नई दिल्ली
(D) केरल

10. सीमा सुरक्षा बल के नए महानिदेशक कौन है?

(A) राकेश अस्थाना
(B) पंकज कुमार सिंह
(C) राजेश रंजन
(D) दीपक चौहान

11. वर्तमान में राज्यसभा के महासचिव कौन है?

(A) शमशेर के. शरीफ
(B) डॉ. पीपीके रामाचार्युलु
(C) देश दीपक वर्मा
(D) अनूप मिश्र

12. राज्यसभा के वर्तमान महासचिव कौन है?

(A) शमशेर के. शरीफ
(B) डॉ. पीपीके रामाचार्युलु
(C) राजीव शरण
(D) देश दीपक वर्मा

13. नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री कब बने थे?

(A) 22 दिसम्बर 2002
(B) 7 अक्टूबर 2001
(C) 21 मई 2014
(D) 17 मई 2000

14. गुजरात के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) बलवंतराय मेहता
(B) नरेंद्र मोदी
(C) डॉ. जीवराज नारायण मेहता
(D) हितेन्द्र देसाई

15. पंजाब के राज्यपाल कौन है 2022

(A) वी.पी. सिंह बदनोर
(B) बनवारीलाल पुरोहित
(C) कप्तान सिंह सोलंकी
(D) जनरल सुनिथ फ्रैंसिस रोडगिस