सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई?

(A) 1924 में
(B) 1930 में
(C) 1934 में
(D) 1935 में

2. धर्म सभा के संस्थापक कौन थे?

(A) कृष्णमोहन बनर्जी
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) राधाकान्त देव
(D) अक्षय कुमार दत्त

3. गौड़ीय संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है?

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) श्री अरबिंदो
(C) चैतन्य महाप्रभु
(D) विश्वनाथ दत्ता

4. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे?

(A) श्री संप्रदाय
(B) वारकरी संप्रदाय
(C) गौड़ीय संप्रदाय
(D) इनमें से कोई नहीं

5. माउंट मेरापी ज्वालामुखी कहां स्थित है?

(A) थाईलैंड
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया
(D) मालदीव

6. एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में प्रथम स्थान किसे मिला?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) गोवा

7. विश्व महासागर दिवस 2021 की थीम क्या है?

(A) संधारणीय महासागर के लिए नवप्रवर्तन
(B) महासागर : जीवन और आजीविका
(C) जेण्डर और महासागर
(D) हमारे महासागरों की सफाई

8. चांसलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021 में भारत का कौनसा स्थान है?

(A) 49वां स्थान
(B) 59वां स्थान
(C) 69वां स्थान
(D) 79वां स्थान

9. भारत के पहले सबसे कम उम्र के विधायक कौन थे?

(A) अंबा प्रसाद
(B) आशुतोष
(C) श्रीकांत जिचकर
(D) दुष्यंत चौटाला

10. गुजरात के मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

(A) आनंदीबेन पटेल
(B) भूपेंद्र पटेल
(C) केशुभाई पटेल
(D) विजय रूपाणी

11. गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

(A) आनंदीबेन पटेल
(B) केशुभाई पटेल
(C) विजय रूपाणी
(D) भूपेंद्र पटेल

12. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) गयोरुल हसन
(B) सैयद गय्यूर-उल-हसन रिजवी
(C) इकबाल सिंह लालपुरा
(D) सुनील सिंधी

13. आकांक्षा योजना किससे संबंधित है?

(A) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं हेतु कोचिंग देने से
(B) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को खेल हेतु कोचिंग देने से
(C) अनुसूचित जनजातीय छात्रों में उद्यमिता बढ़ाने हेतु
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. मध्य प्रदेश में जनजातीय संग्रहालय कहां है?

(A) छिन्दवाड़ा
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) रतलाम

15. मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में औसत तापमान किस दिशा में बढ़ता है?

(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर