सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मगही भाषा कहाँ बोली जाती है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant Exam 2018

(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

2. भारत की राष्ट्रीय आय का आकलन करने वाली संस्था कौन सी है?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) आर. बी. आई.
(B) नीति आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन

3. माउंट एवरेस्ट पर प्रथम बार चढ़ाई कब की गई थी?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) 1951
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1958

4. भरतपुर में स्थित पक्षी अभयारण्य का नाम क्या है?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य
(B) दर्रा अभ्यारण्य
(C) केवलादेव घाना अभ्यारण्य
(D) घाटप्रभा अभयारण्य

5. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया था?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) 1925
(B) 1926
(C) 1928
(D) 1919

6. प्रसिद्ध ग्रंथ इंडिका की रचना किसने की थी?
Question Asked : UP PET Exam 2021

(A) मेगस्थनीज
(B) वेनसांग
(C) फाह्यान
(D) इनमें से कोई नहीं

7. फतेहपुर सीकरी शहर की स्थापना किसने की?

(A) शाहजहां
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) अकबर

8. शुष्क मिट्टी की क्या विशेषता है?

(A) क्षारीय होती है
(B) नमक की मात्रा अधिक
(C) नाइट्रोजन की मात्रा कम
(D) उपयुक्त सभी

9. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन किसे कहते हैं?

(A) उत्तर में पाए जाने वाले वन
(B) भूमध्य रेखा के दक्षिण या उत्तर में लगभग 28 डिग्री के भीतर पाए जाने वाले वन
(C) दक्षिण या उत्तर में जाने वाले वन
(D) भूमध्य रेखा के दक्षिण या उत्तर में लगभग 10 डिग्री के भीतर पाए जाने वाले वन

10. उद्देशिका का विचार कहाँ से लिया गया है?

(A) कनाडा
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन

11. दैहिक स्वतंत्रता (Daihik Swatantrata) क्या है?

(A) भारत के राज्य-क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति को तर्कसंगत आधार के बिना उसकी दैहिक स्वतन्त्रता से वंचित रखने का प्राधिकार राज्य के पास नहीं है।
(B) किसी व्यक्ति को उसकी दैहिक स्वतन्त्रता से वंचित रखने का आधार विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही होना चाहिए।
(C) दैहिक स्वतन्त्रता को न्यायिक बन्दी प्रत्यक्षीकरण रिट द्वारा सुनिश्चित किया जा सकता है।
(D) एके गोपालन बनाम मद्रास राज्य मामले में उच्चतम न्यायालय ने बहुमत से ‘विधि की सम्यक् प्रक्रिया’ को गढ़ा।

12. दहसाला पद्धति किसने प्रारंभ की?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) राजा टोडरमल

13. कुतुबमीनार की ऊँचाई किस सुल्तान द्वारा बढ़ाई गई?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक

14. आसन कंजर्वेशन रिजर्व कहां स्थित है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश

15. लोकसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की तारीख कौन नियत करता है?

(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) संसदीय कार्यमन्त्री
(C) लोकसभा का महासचिव
(D) लोकसभा का उपाध्यक्ष