सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. हरियाणा का शेक्सपियर किसे कहा जाता है?

(A) पंडित लखमीचंद
(B) मांगेराम
(C) दीपचन्द बहमन
(D) समरूपचंद

2. कर्ण झील कहां पर है?

(A) मेवात
(B) गुरुग्राम
(C) करनाल
(D) झज्जर

3. सुल्तानपुर झील अभ्यारण कहां है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश

4. बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(A) सोनीपत
(B) पलवल
(C) फरीदाबाद
(D) गुरूग्राम

5. बड़खल झील कहां स्थित है?

(A) सोनीपत
(B) फरीदाबाद
(C) पलवल
(D) गुरूग्राम

6. दमदमा झील का निर्माण कब हुआ?

(A) वर्ष 1918 में
(B) वर्ष 1919 में
(C) वर्ष 1920 में
(D) वर्ष 1921 में

7. दमदमा झील कहाँ पर है?

(A) पलवल
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) सोहना

8. कैथल का विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1842 ई.
(B) 1843 ई.
(C) 1844 ई.
(D) 1845 ई.

9. हरियाणा का राजकीय खेल कौन सा है?

(A) हॉकी
(B) कुश्ती
(C) भाला भेंक
(D) क्रिकेट

10. हरियाणा का राजकीय पशु कौन सा है?

(A) चीतल
(B) शेर
(C) ब्लैक बक
(D) बाघ

11. हरियाणा का राष्ट्रीय पेड़ क्या है?

(A) देवदार
(B) अशोक
(C) पीपल
(D) नीम

12. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति कौन है?

(A) प्रोफेसर योगेश सिंह
(B) प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी
(C) प्रोफेसर राकेश कुमार कोठारी
(D) प्रोफेसर दिनेश सिंह

13. गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) जम्मू-कश्मीर

14. गुरु शिखर सबसे ऊंची किसकी चोटी है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant Exam 2018

(A) अरावली की
(B) सतपुड़ा पर्वत की
(C) विंध्याचल पर्वत की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. ब्लू हार्ट अभियान का संबंध किससे है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant Exam 2018

(A) हृदय शल्य चिकित्सा
(B) मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता
(C) अंगदान से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं