सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. नमक की खान कहां पर है?

(A) चंबा
(B) कुल्लू
(C) मंडी
(D) हमीरपुर

2. सांगला घाटी कहां है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) पंजाब

3. मुलगन घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?

(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) कुल्लू
(D) चंबा

4. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा भू-क्षेत्र अल्पाइन क्षेत्र के नाम से भी चिह्नित है?

(A) कुल्लू घाटी
(B) द ग्रेट हिमालय
(C) आंतरिक हिमालय
(D) मंडी और कुल्लू

5. हिमाचल प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?

(A) कस्तूरी मृग
(B) हिम तेंदुआ
(C) शेर
(D) काला तेंदुआ

6. हिमाचल प्रदेश का राजकीय फूल कौन सा है?

(A) लाल गुलाब
(B) गुलाबी बुरांश
(C) लिली
(D) पीला बुरांश

7. हिमाचल प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन सा है?

(A) कोयल
(B) जुजुराना
(C) मोर
(D) तीतर

8. हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है?

(A) ओक
(B) देवदार
(C) साल
(D) चीड़

9. संतोष यादव माउंट एवरेस्ट पर दो बार कब चढ़ी थी?

(A) मई, 1991 और मई, 1992
(B) मई, 1992 और मई, 1993
(C) मई, 1990 और मई, 1992
(D) मई, 1993 और मई, 1994

10. मानुषी छिल्लर कहां की रहने वाली है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब

11. हरियाणा के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) देवीलाल
(B) राव बीरेन्द्र सिंह
(C) ओमप्रकाश चौटाला
(D) मनोहर लाल खट्टर

12. आधुनिक हरियाणा का निर्माता किसे कहा जाता है?

(A) देवीलाल
(B) बंसीलाल
(C) चंद्रावती
(D) भजनलाल

13. सुचेता कृपलानी किस राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

14. गुलजारीलाल नंदा भारत के प्रधानमंत्री कब बने थे?

(A) 21 सितंबर, 1963 को
(B) 4 जुलाई, 1965 को
(C) 24 जुलाई, 1977 को
(D) 27 मई, 1964 को

15. गुलजारी लाल नंदा की मृत्यु कब हुई?

(A) 27 मई, 1964
(B) 4 जुलाई, 1898
(C) 15 जनवरी, 1998
(D) 27 मई, 1998