सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का नाम क्या है 2023

(A) जयराम ठाकुर
(B) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
(C) बंडारू दत्तात्रेय
(D) रवि मलिमथ

2. वैज्ञानिक अनुसंधान 2022 के लिए जीडी बिड़ला पुरस्कार के लिए किसे चुना गया?

(A) प्रोफेसर नारायण प्रधान
(B) प्रोफेसर नीलेश मेहता
(C) प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती
(D) प्रोफेसर ओम प्रकाश शर्मा

3. भारत में जीडी बिड़ला पुरस्कार किस वर्ष शुरू हुआ था?

(A) वर्ष 1990 में
(B) वर्ष 1991 में
(C) वर्ष 1995 में
(D) वर्ष 1999 में

4. CISF के महानिदेशक (DG) कौन है 2023

(A) सुबोध कुमार जायसवाल
(B) राजेश रंजन
(C) शील वर्धन सिंह
(D) राजेश नौटियाल

5. उत्तराखंड के गृह मंत्री कौन हैं 2023

(A) यशपाल आर्य
(B) डॉ. धनसिंह रावत
(C) अरविंद पांडेय
(D) पुष्कर सिंह धामी

6. सीबीआई के अध्यक्ष कौन है 2023

(A) प्रवीण सिन्हा
(B) सुबोध कुमार जायसवाल
(C) राकेश अस्थाना
(D) ऋषि कुमार शुक्ला

7. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री कौन है 2023

(A) सुबोध उनियाल
(B) अरविंद पांडेय
(C) पुष्कर सिंह धामी
(D) डॉ. धनसिंह रावत

8. सेंसर बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष 2023 कौन है?

(A) पहलाज नेहलानी
(B) प्रसून जोशी
(C) शरद जोशी
(D) अनुपम खेर

9. राजस्थान में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कितने हैं 2023

(A) 2 विरासत स्थल
(B) 3 विरासत स्थल
(C) 5 विरासत स्थल
(D) 7 विरासत स्थल

10. यूपी में तहसील दिवस कब होता है 2023
11. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) का नाम क्या है?

(A) वीरभद्र सिंह
(B) सुखविंदर सिंह सुक्खू
(C) जयराम ठाकुर
(D) प्रेम कुमार धूमल

12. राजस्थान में सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी कौनसी है?

(A) नागौरी
(B) कांकरेज
(C) जखराना
(D) चौकला

13. बिहार के कानून मंत्री कौन है 2023?

(A) कृष्ण कुमार ऋषि
(B) कृष्ण नंदन वर्मा
(C) नीतीश कुमार
(D) शमीम अहमद

14. बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) कौन है 2023

(A) तारकिशोर प्रसाद
(C) रेणु देवी
(B) सुशील कुमार मोदी
(D) तेजस्वी यादव

15. संथाल विद्रोह के नेता कौन थे?

(A) सिद्धु तथा कान्हू
(B) चांद और भैरव
(C) फूलो और झानो
(D) खाम्पटी एवं सिंहपो