सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की लंबाई कितनी है?

(A) 296.07 किलोमीटर
(B) 340.824 किलोमीटर
(C) 91.352 किलोमीटर
(D) 594 किलोमीटर

2. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की लंबाई कितनी है?

(A) 296.07 किलोमीटर
(B) 340.824 किलोमीटर
(C) 91.352 किलोमीटर
(D) 594 किलोमीटर

3. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लंबाई कितनी है?

(A) 296.07 किलोमीटर
(B) 340.824 किलोमीटर
(C) 91.352 किलोमीटर
(D) 594 किलोमीटर

4. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 14 सितंबर
(C) 11 अक्टूबर
(B) 20 अक्टूबर
(D) 10 सितंबर

5. किस आदिवासियों में विधवा पुनर्विवाह को मैयारी कहते है?

(A) हो
(B) असुर
(C) उरांव
(D) कोरवा

6. ‘घुमकुड़िया’ का क्या तात्पर्य है?

(A) पूजास्थल
(B) श्मशान
(C) युवागृह
(D) नृत्यस्थल

7. किस पर्व से पहाड़ी खड़िया की आर्थिक स्थिति उजागर होती है?

(A) माघे
(B) करमा
(C) फागो
(D) जैथ-नवा-खिया

8. पालकोट की गुफाएं कहां स्थित है?

(A) हजारीबाग
(B) राँची
(C) लोहरदगा
(D) गुमला

9. झारखंड में किसे मंदिरों का नगर के रूप में जाना जाता है?

(A) सिसई
(B) रामजरी
(C) नरसिंहपुर
(D) मलूटी

10. बाबा रामदेव के माता पिता का नाम क्या है?
11. गठन से पूर्व हिमाचल प्रदेश की कितनी रियासतें थी?

(A) 31 रियासतें
(B) 29 रियासतें
(C) 40 रियासतें
(D) 25 रियासतें

12. हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला था?

(A) 1 नवंबर 1966 को
(B) 25 जनवरी 1971 को
(C) 1 नवंबर 1956 को
(D) 26 जनवरी 1970 को

13. हिमाचल प्रदेश की सीमा कितने राज्यों से लगती है?

(A) 2 राज्यों से
(B) 3 राज्यों से
(C) 4 राज्यों से
(D) 5 राज्यों से

14. हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है?

(A) कुटीर उद्योग
(B) खनिज
(C) कृषि एवं बागवानी
(D) निर्यात

15. हिमाचल प्रदेश में कितने सीमेंट प्लांट है?

(A) सात
(B) पांच
(C) छह
(D) तीन