सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. पुरातत्व स्थल मिताथल किस जिले में है?

(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) बहादुरगढ़

2. हरियाणा का सबसे प्राचीन अभिलेख कौन सा है?

(A) टोपरा अभिलेख
(B) रोपड़ अभिलेख
(C) बनावली अभिलेख
(D) पेहोवा अभिलेख

3. हरियाणा में प्रथम पुरातात्विक खुदाई किसने की थी?

(A) कनिंघम
(B) डी. बी. स्नूपर
(C) एच. एल. श्रीवास्तव
(D) बी. बी. लाल

4. हरियाणा का पुराना नाम क्या है?

(A) ब्रह्मवर्त
(B) गुजरात
(C) कुरुक्षेत्र
(D) दिल्ली

5. ऋग्वेद में हरियाणा का क्या नाम था?

(A) रज हरियाणे
(B) हरियाल
(C) हरना
(D) आर्यना

6. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पा स्थल कौन सा है?

(A) दौलतपुर
(B) मिताथल
(C) राखीगढ़ी
(D) बनावली

7. महाभारत काल में हरियाणा का क्या नाम था?

(A) कुरुक्षेत्र
(B) भरत
(C) बहुधान्यक
(D) हरिबहु

8. भारत की पहली विमान सेवा कब शुरू हुई?

(A) 24 अक्टूबर 1935 में
(B) 1 मार्च 1953 में
(C) 14 अक्टूबर 1932 में
(D) 04 अक्टूबर 1923 में

9. स्टैचू ऑफ लिबर्टी किसने बनाया था?

(A) गुस्टावे एफिल
(B) फ़्रेडरिक अगस्टे बार्थोल्डिक
(C) रिचर्ड मॉरिस हंट
(D) ऑगस्टा चार्लोट बार्थोल्डी

10. चौसठ योगिनी मंदिर कहां स्थित है?

(A) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(B) जयपुर, राजस्थान
(C) मुरैना, मध्य प्रदेश
(D) नई दिल्ली

11. चौसठ योगिनी मंदिर किसने बनवाया था?

(A) राजा पालदेव
(B) राजा चोल I
(C) राजा देवपाल
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

12. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई कितनी है?

(A) 90 मीटर
(B) 100 मीटर
(C) 110 मीटर
(D) 120 मीटर

13. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कहां से कहां तक है?

(A) चित्रकूट से बुदेलखंड
(B) आगरा से लखनऊ
(C) गाजीपुर से बुदेलखंड
(D) गाजीपुर से लखनऊ

14. गंगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कब होगा?
15. गंगा एक्सप्रेस-वे की लंबाई कितनी है?

(A) 296.07 किलोमीटर
(B) 340.824 किलोमीटर
(C) 91.352 किलोमीटर
(D) 594 किलोमीटर