सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. तावडू का किला कहां स्थित है?

(A) झज्जर
(B) महेंद्रगढ़
(C) बल्लभगढ़
(D) नूंह

2. गूजरी महल कहां स्थित है?

(A) हिसार
(B) रेवाड़ी
(C) हांसी
(D) नारनौल

3. तरावड़ी का किला हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(A) करनाल
(B) अंबाला
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पानीपत

4. रामगढ़ का किला कहां पर है?

(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

5. टोहाना का किला किसने बनवाया था?

(A) पृथ्वीराज द्वितीय
(B) अनंगपाल
(C) अजयपाल
(D) विग्रहपाल

6. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा ने किया?

(A) अकबर
(B) हेमचंद्र
(C) हर्षवर्द्धन
(D) पृथ्वीराज चौहान

7. असीगढ़ किला का दूसरा नाम क्या है?

(A) लाठियों का किला
(B) तलवार का किला
(C) कुल्हाड़ी का किला
(D) चाकुओं का किला

8. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हस्तलेख संग्रहालय की स्थापना में सबसे अधिक योगदान किसका रहा?

(A) पं. स्थाणुदत्त शर्मा
(B) जयराम शर्मा
(C) श्री सीताराम शास्त्री
(D) कपिलदेव शास्त्री

9. रोहतक का पुराना नाम क्या था?

(A) वैभवशाली नगर
(B) दुजाना
(C) रोहतासगढ़
(D) 1 नवंबर 1968

10. रोहतक जिला कब बना?

(A) 1 नवंबर 1967
(B) 1 नवंबर 1965
(C) 1 नवंबर 1966
(D) 1 नवंबर 1968

11. हरियाणा की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(A) यमुना नदी
(B) सरस्वती नदी
(C) घग्घर नदी
(D) मारकण्डा नदी

12. यमुना नदी हरियाणा राज्य की किस सीमा पर बहती है?

(A) दक्षिणी सीमा
(B) उत्तरी सीमा
(C) पूर्वी सीमा
(D) पश्चिमी सीमा

13. पानप्रस्थ किसका प्राचीन नाम है?

(A) सोनीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) पानीपत
(D) कैथल

14. रोहतक का उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?

(A) दिव्यावदान
(B) मज्झिमनिकाय
(C) नकुल दिग्विजय
(D) कथाकोश

15. हरियाला नाम किस पुराण में है?

(A) वामन पुराण
(B) पृथ्वी पुराण
(C) पुराण कथा
(D) स्कंद पुराण