सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. प्राचीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत कब हुई?

(A) 766 ई.पू. में
(B) 776 ई.पू. में
(C) 777 ई.पू. में
(D) 786 ई.पू. में

2. मत्स्य संघ की राजधानी क्या थी?

(A) भरतपुर
(B) धौलपुर
(C) करौली
(D) अलवर

3. स्वतंत्र भारत की पहली डाक टिकट कौन सी थी?

(A) नेहरू का चित्र
(B) सम्राट जॉर्ज का चित्र
(C) ध्‍वज का चित्र
(D) महात्मा गांधी का चित्र

4. भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन कहां से कहां तक डाली गई?

(A) आगरा से कोलकाता के बीच
(B) गुजरात और कोलकाता के बीच
(C) डायमंड हार्बर और कोलकाता के बीच
(D) आगरा से बंबई के बीच

5. भारत में पहला डाक टिकट कब जारी किया गया?

(A) 1845 में
(B) 1850 में
(C) 1852 में
(D) 1854 में

6. फूलों की घाटी कहां स्थित है?
Question Asked : Uttarakhand PCS Pre 2002

(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) जम्मू व कश्मीर में
(C) सिक्किम
(D) उत्तरांचल में

7. उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन है?

(A) बीवी नागरत्ना
(B) फातिमा बीबी
(C) लीला सेठ
(D) इंदु मल्होत्रा

8. प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र किसकी आत्मकथा है?

(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) पंडित नयनूरात शर्मा

9. उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष कौन हैं?

(A) नरेंद्र सिंह वर्मा
(B) नरेश अग्रवाल
(C) नितिन अग्रवाल
(D) अखिलेश यादव

10. प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र के रचयिता थे?
Question Asked : [RAS/RTS Pre. 1994]

(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) जमनालाल बजाज
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) पंडित नयनूरात शर्मा

11. उत्तर प्रदेश में कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है?

(A) दो
(B) पांच
(C) तीन
(D) चार

12. नारनौल में जल महल किसने बनवाया?

(A) मुर्शीद खान
(B) फतेह खान
(C) जागीरदार खान
(D) जागीरदार कुली खान

13. राजा नाहर सिंह का किला कहां स्थित है?

(A) महेंद्रगढ़ में
(B) रोहतक में
(C) यमुनानगर में
(D) बल्लभगढ़ में

14. सोहना का किला कहाँ स्थित है?

(A) झज्जर
(B) गुरुग्राम
(C) नूंह
(D) पानीपत

15. महम का किला हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

(A) हिसार
(B) कैथल
(C) रोहतक
(D) जींद