सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. राजस्थान का सौ फीसदी टीकाकरण वाला पहला जिला कौन बना है?

(A) चुरू
(B) सीकर
(C) प्रतापगढ़
(D) जोधपुर

2. फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है?

(A) प्रयागराज रामबाग
(B) अयोध्या कैंट
(C) त्रिवेणी
(D) पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

3. महाराणा प्रताप की छतरी कितने खंभों की है?

(A) 8 खंभों की
(B) 12 खंभों की
(C) 16 खंभों की
(D) 32 खंभों की

4. राणा सांगा की छतरी कितने खंभों की है?

(A) 8 खंभों की
(B) 12 खंभों की
(C) 16 खंभों की
(D) 32 खंभों की

5. महाराणा सांगा की छतरी कहां है?

(A) भीलवाड़ा में
(B) अलवर में
(C) सवाई माधोपुर में
(D) उदयपुर में

6. महाराणा प्रताप की छतरी कहां है?

(A) भीलवाड़ा में
(B) अलवर में
(C) सवाई माधोपुर में
(D) उदयपुर में

7. 32 खंभों की छतरी कहां स्थित है?

(A) बूंदी में
(B) अलवर में
(C) सवाई माधोपुर में
(D) उदयपुर में

8. फतेहसागर झील का निर्माण किसने करवाया था?

(A) महाराणा उदयसिंह द्वितीय
(B) राजा मुक्तामन
(C) ड्यूक ऑफ कनॉट
(D) महाराज फतेहसिंह

9. पिछोला झील कहां स्थित है?

(A) जोधपुर में
(B) भरतपुर में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में

10. 8 खंभों की छतरी कहां स्थित है?

(A) जोधपुर में
(B) भरतपुर में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में

11. नाथद्वारा मंदिर का निर्माण किसने और कब करवाया?

(A) कुम्भा ने 1518 में
(B) राजसिंह ने 1679 में
(C) उदयसिंह ने 1527 में
(D) राणाप्रताप ने 1567 में

12. उत्तराखंड की सबसे पुरानी जनजाति कौन सी है?

(A) राजी
(B) जौनसारी
(C) थारू
(D) भोटिया

13. उत्तराखंड विधानसभा में एंग्लो इंडियन सीटें कितनी है?

(A) 11 सीटें
(B) 1 सीट
(C) 71 सीटें
(D) 5 सीटें

14. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में कितने सदस्य हैं?

(A) 100 सक्रिय सदस्य
(B) 102 सक्रिय सदस्य
(C) 110 सक्रिय सदस्य
(D) 112 सक्रिय सदस्य

15. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत कब हुई थी?

(A) 1796 में
(B) 1896 में
(C) 1798 में
(D) 1894 में