सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. सतोपंथ हिमनद कहां स्थित है?

(A) लद्दाख
(B) जम्मू कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) हिमाचल प्रदेश

2. पृथ्वीराज कपूर का जन्म कब हुआ था?

(A) 9 मई, 1909
(B) 13 जुलाई 1907
(C) 3 नवंबर 1906
(D) 29 मई, 1972

3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज की स्थापना बेंगलुरु में किसने की?
Question Asked : Rajasthan PCS Exam 2021

(A) 1917, प्रफुल्ल चंद राय
(B) 1930, जे. सी बोस
(C) 1909 जमशेदजी टाटा
(D) 1911, मेघनाद साहा

4. राजमुंदरी सोशल रिफार्म एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
Question Asked : Rajasthan PCS Exam 2021

(A) वीरेशलिंगम पंतुलु
(B) के रामकृष्ण पिल्लै
(C) के टी तेलंग
(D) गोपालाचारियार

5. संविधान सभा के सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ था?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant recruitment Exam-2021

(A) सार्वभौमिक मताधिकार
(B) प्रांतीय विधानसभाओं से आनुपातिक प्रतिनिधित्व की एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा
(C) गवर्नर जनरल की काउंसिल द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. राज्यपाल किस अनुच्छेद के अधीन अध्यादेश जारी करता है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant recruitment Exam-2021

(A) अनुच्छेद 214
(B) अनुच्छेद 213
(C) अनुच्छेद 205
(D) अनुच्छेद 123

7. वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट कौन जारी करता है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant recruitment Exam-2021

(A) वर्ल्ड बैंक
(B) वर्ल्ड एकोनोमिक फ़ोरम
(C) आईएमएफ
(D) यूएनडीपी

8. सतोपंथ हिमनद किसका उद्गम स्थल है?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant recruitment Exam-2021

(A) भागीरथी
(B) अलकनंदा
(C) यमुना
(D) नर्मदा

9. अदीस अबाबा नगर की स्थापना कब हुई?
Question Asked : Uttarakhand Junior Assistant recruitment Exam-2021

(A) 1787 में
(B) 1887 में
(C) 1878 में
(D) 1886 में

10. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : पटना विश्वविद्यालय एम.एड. प्रवेश परीक्षा 2016

(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) प्रो. यशपाल
(C) प्रो. एस.एस. भटनागर
(D) प्रो. डी.एस. कोठारी

11. किस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को टैबलेट देगी?

(A) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
(B) मुख्यमंत्री रोजगार योजना
(C) मुख्यमंत्री बालसेवा योजना
(D) मुख्यमंत्री सेवा योजना

12. भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कब बना?

(A) 17 अगस्त, 2006
(B) 27 सितंबर, 2006
(C) 07 सितंबर, 2007
(D) 27 अक्टूबर, 2010

13. थोक मूल्य सूचकांक कौन जारी करता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

14. मदीरा द्वीप कहां स्थित है?

(A) हिंद महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) अंटार्कटिका

15. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?

(A) 1965 में
(B) 1968 में
(C) 1969 में
(D) 1971 में