सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का नियंत्रण कौन करता है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) वित्त मंत्रालय
(B) राज्य सरकार
(C) नाबार्ड
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

2. संविधान के किस भाग में निर्वाचन से संबंधित प्रावधान है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) भाग 15
(B) भाग 17
(C) भाग 16
(D) भाग 18

3. इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया के लेखक कौन है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) रजनीपाम दत्त
(B) आर सी मजूमदार
(C) रमेशचंद्र दत्त
(D) दादाभाई नौरोजी

4. राग दर्पण का फारसी में अनुवाद किसके शासनकाल में हुआ?

(A) फिरोजशाह तुग़लक़
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) सिकंदर लोदी

5. एनफील्ड राइफल के पूर्व सैनिकों के पास कौन सा बंद था?

(A) ब्राउन बेस
(B) ब्राउन बाइट
(C) एनफील्ड राइफल
(D) ब्राउन बेस तथा ब्राउन बाइट दोनों

6. एनफील्ड राइफल कब शामिल किया गया?

(A) 1855 में
(B) 1859 में
(C) 1857 में
(D) 1877 में

7. मोनाजाइट भारत के किस राज्य में पाया जाता है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

8. मोनाजाइट रेत में कौन सा खनिज पाया जाता है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) प्राकृतिक तेल
(B) यूरेनियम
(C) थोरियम
(D) रेडियम

9. किसने दांडी यात्रा की तुलना नेपोलियन की पेरिस यात्रा से की थी?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) अबुल कलाम आजाद

10. प्राचीन काल में विवाह कितने प्रकार के थे?

(A) आठ
(B) सात
(C) छः
(D) पांच

11. हरियाणा सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में कितने फीसदी आरक्षण लागू किया है?

(A) 50 फीसदी
(B) 35 फीसदी
(C) 75 फीसदी
(D) 45 फीसदी

12. मैन बुकर पुरस्कार 2021 विजेता का नाम क्या है?

(A) डगलस स्टुअर्ट
(B) डेमन गलगुट
(C) नायपॉल
(D) जोखा अल्हार्थी

13. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौनसा है?

(A) चेल
(B) नूरपुर
(C) धर्मशाला
(D) रामपुर

14. पराशर झील किस जिले में स्थित है?

(A) कुल्लू
(B) सिरमौर
(C) शिमला
(D) मंडी

15. अदीस अबाबा किस देश की राजधानी है?

(A) मिस्र
(B) नाइजीरिया
(C) इथियोपिया
(D) सूडान