सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. मिंटो मार्ले सुधार किसे कहा जाता है?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam-2021

(A) भारत शासन अधिनियम, 1858
(B) भारत परिषद अधिनियम, 1909
(C) भारत परिषद अधिनियम, 1861
(D) भारत शासन अधिनियम, 1919

2. संत फ्रांसिस जेवियर किससे संबंधित है?

(A) 7 अप्रैल, 1541 को भारत से पुर्तगाल गये
(B) उनका जन्म गोवा में हुआ
(C) जेसुइट संघ (ऑर्डर) के संस्थापक सदस्यों में से एक
(D) उनकी मृत्यु गोवा में हुई तथा यहां उन्हें समर्पित एक गिरजाघर है

3. आंध्र प्रदेश में मदनपल्ली क्यों प्रसिद्ध है?

(A) पिंगलि वेंकैया ने यहां भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का डिजाइन किया।
(B) पट्टाभि सीतारमैया ने यहां से आन्ध्र क्षेत्र में भारत छोड़ो आन्दोलन का नेतृत्व किया।
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर ने यहां राष्ट्रगान का बांग्ला से अंग्रेजी में अनुवाद किया।
(D) मैडम ब्लावत्स्की तथा कर्नल ऑलकाट ने सबसे पहले यहां थियोसोफिकल सोसायटी का मुख्यालय स्थापित किया।

4. विजयनगर साम्राज्य में महिलाओं की स्थिति कैसी थी?

(A) कुश्ती में निपुण
(B) ज्योतिषशास्त्र में निपुण
(C) लेखाकरण में निपुण
(D) उक्त सभी में निपुण

5. पुष्यभूति वंश के संस्थापक कौन थे?

(A) पुष्यभूतिवर्धन
(B) कृष्ण गुप्त
(C) हरिवर्मा
(D) भट्टार्क

6. 17वीं शताब्दी के पहले ईस्ट इंडिया कंपनी का कारखाना कहां था?

(A) भरूच
(B) चिकाकोल
(C) त्रिचिनोपोली
(D) पटना

7. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है?

(A) धौलावीरा में
(B) कालीबंगा में
(C) राखीगढ़ी में
(D) रोपड़ में

8. चौसठ योगिनी मंदिर कौन सी शताब्दी से संबंधित है?

(A) बारहवीं शताब्दी
(B) पंद्रहवीं शताब्दी
(C) दसवीं शताब्दी
(D) नौवीं शताब्दी

9. चौसठ योगिनी मंदिर कहां स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात

10. शाह नवाज खान किससे संबंधित है?

(A) स्वदेशी और बहिष्कार आन्दोलन के नेता
(B) 1946 की अंतरिम सरकार के सदस्य
(C) संविधान सभा में प्रारूप समिति के सदस्य
(D) आजाद हिन्द फौज (इंडियन नेशनल आर्मी) के अधिकारी

11. कलकत्ता में बेथ्यून स्कूल की स्थापना किसने की?

(A) ऐनी बेसेंट
(B) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(C) जॉन इलियट ड्रिंकवाटर बेथूने
(D) सरोजिनी नायडू

12. Songs from Prison से कौन संबंधित है?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मोहनदास करमचंद गांधी
(D) सरोजिनी नायडू

13. 8 अगस्त 1942 क्यों प्रसिद्ध है?

(A) AICC द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव अंगीकार किया गया।
(B) वायसराय की एक्जेक्यूटिव काउन्सिल का विस्तार अधिक संख्या में भारतीयों को सम्मिलित करने के लिए किया गया।
(C) सात प्रान्तों में कांग्रेस मन्त्रिमण्डलों ने त्याग-पत्र दिया।
(D) क्रिप्स ने प्रस्ताव रखा कि द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होते ही सम्पूर्ण डोमिनियन स्टेटस वाले भारतीय संघ की स्थापना की जाएगी।

14. भवभूति, हस्तीमल तथा क्षेमेश्वर क्यों प्रसिद्ध थे?
Question Asked : UPSC IAS Prelim Exam 2021

(A) जैन साधु
(B) नाटककार
(C) मन्दिर वास्तुकार
(D) दार्शनिक

15. अनुच्छेद 21 क कब जोड़ा गया?
Question Asked : Uttar Pradesh Assistant Professor Exam 2021

(A) वर्ष 2002 में
(B) वर्ष 2004 में
(C) वर्ष 2005 में
(D) वर्ष 2006 में