सामान्य ज्ञान

नवीनतम सामान्य ज्ञान (Samanya Gyan) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि विषय जुड़े हुए है। इसलिए सामान्य ज्ञान की सटीक तैयारी के लिए यहां अनेकों जीके के प्रश्न व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन कहाँ पाये जाते हैं?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) मेक्सिको
(D) उपयुक्त सभी जगह

2. न्यूनतम जल दक्ष फसल कौन सी है?

(A) गन्ना
(B) सूरजमुखी
(C) बाजरा
(D) अरहर (रेड ग्राम)

3. डीडवाना झील कौन से जिले में है?

(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) नागौर
(D) गंगानगर

4. वह कौन सी नदी है जो सिंधु नदी से सीधे मिलती है?

(A) चिनाब नदी
(B) झेलम नदी
(C) रावी नदी
(D) सतलुज नदी

5. पाम ऑयल क्या काम आता है?

(A) लिपिस्टिक
(B) इत्र
(C) जैव-डीजल
(D) उपयुक्त सभी

6. काली कपास मृदा की रचना किसके अपक्षयण से हुई है?

(A) भूरी वन मृदा
(B) विदरी (फिशर) ज्वालामुखीय चट्टान
(C) ग्रेनाइट और शिस्ट
(D) शैल और चूना-पत्थर

7. जेल किस सूची का विषय है?

(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट शक्तियाँ

8. न्यायिक हिरासत का मतलब क्या है?

(A) अभियुक्त संबंधित मजिस्ट्रेट की हिरासत में है और ऐसे अभियुक्त को पुलिस स्टेशन के हवालात में रखा जाता है न कि जेल में।
(B) अभियुक्त को जेल में रखा जाता है।
(C) न्यायिक हिरासत के दौरान, मामले के प्रभारी पुलिस अधिकारी, न्यायालय की अनुमति के बिना संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ नहीं कर सकते।
(D) B और C दोनों

9. हल्बी हो और कोई पद किससे संबंधित है?

(A) पश्चिमोत्तर भारत का नृत्यरूप से
(B) वाद्य यंत्र
(C) प्रागैतिहासिक गुफा चित्रकला
(D) जनजातीय भाषा

10. महासागरों की आहार श्रृंखलाओं में प्राथमिक उत्पादक जीव कौन-से हैं?

(A) कॉपिपोड और फोरैमिनिफेरा
(B) साइनोबैक्टीरिया
(C) डायटम
(D) B और C दोनों

11. अटल टनल की लंबाई कितनी है?

(A) 7.50 किलोमीटर
(B) 8.20 किलोमीटर
(C) 9.02 किलोमीटर
(D) 10.20 किलोमीटर

12. अटल टनल किन दो शहरों के बीच की दूरी को कम करती है?
Question Asked : CDS Exam-2021

(A) बगडोगरा और गंगटोक
(B) जम्मू और श्रीनगर
(C) मनाली और लेह
(D) इटानगर और तवांग

13. संगत किसने शुरू किया था?
Question Asked : CDS Exam-2021

(A) गुरु नानक
(B) गुरु अंगद
(C) गुरु अर्जुन
(D) गुरु गोविंद सिंह

14. चिश्त कस्बा कहाँ स्थित है?
Question Asked : CDS Exam-2021

(A) पश्चिमी तुर्की
(B) मध्य अफगानिस्तान
(C) पूर्वी ईरान
(D) पूर्वी ईराक

15. मार्ले मिंटो सुधार किस अधिनियम को कहा जाता है?

(A) भारत शासन अधिनियम, 1858
(B) भारत परिषद अधिनियम, 1909
(C) भारत परिषद अधिनियम, 1861
(D) भारत शासन अधिनियम, 1919